अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की मार्कशीट सोशल मीडिया पर हुई वायरल
उत्तर प्रदेश के मशहूर माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है तथा कई बड़े न्यूज़ चैनल की हेड लाइन भी बनी हुई है हम आपको बता दें असद अहमद पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ था तो उसके ठीक कुछ दिन बाद ही माफिया अतीक अहमद का भी कत्ल हो गया था।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हो सकते है ये नेता
बाप बेटों की यह न्यूज़ लगभग महीने भर पूरे देश में चली आखिरकार असद अहमद का एनकाउंटर किया गया जिसके ठीक 2 दिन बाद ही माफिया अतीक अहमद का भी कत्ल कर दिया गया।
मोहम्मद असद अहमद ने वर्ष 2019-20 में परीक्षा दी थी इस परीक्षा में उसका रोल नंबर 10 रहा। असद के कक्षा 10वीं के Frist टर्म में 700 में से सिर्फ 175 मार्क्स आए थे. वही हर सब्जेक्ट में फेल था. उसे अंग्रेजी में 100 में से 28, हिंदी में 21.5, गणित में 19, सोशल स्टडीज़ में 19.8 और साइंस में कुल 19 नंबर मिले थे. असद अहमद का कुल 25 प्रतिशत मार्क्स के साथ फेल था.
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,रीवा कलेक्टर ने कर्मचारियों और अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
मतलब साफ था कि अगर पिता माफिया हो तो बेटा हायर एजुकेशन या अच्छी से अच्छी शिक्षा कैसे पा सकता है ठीक यही हाल हुआ असद अहमद के साथ दसवीं की इस परीक्षा में उसने बड़ी विफलता पाई, और कहानी का अंत हो गया
One Comment