नेशनल हेडलाइंसलाइफ स्टाइल

आसाराम की तबियत फिर बिगड़ी, देर रात AIIMS में कराया गया भर्ती, जानिए किस जेल में है बंद 

Aasharam News: दुष्कर्म के दोषी आसाराम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है बुधवार की देर रात उन्हें जोधपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया यहां डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है आपको बता दें कुछ दिन पहले भी दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था

MP News: MP में राम भक्तों ने रचा कारनामा, किसी ने चावल के दानों में लिखी रामचरित तो सतना के इस शख्त ने एक करोड़ बार लिखा था राम नाम

 

आखरी बार जब आसाराम अस्पताल से वापस जेल में ले गए थे तब अपने भक्तों के लिए जेल से ही एक ऑडियो मैसेज जारी किया गया था आसाराम ने अपने भक्तों को कहा था कि मेरे पास जो मुसीबत है वह आपके पास अभी नहीं है और जो खुशी मेरे पास है वह तुम्हारे पास नहीं है. खुले हवा मान के लिए जेल आया था। कुछ भक्तों को यह लगता है कि मैं गया तो नहीं हूं.. ऐसी संतुष्टि है सबको और जाने वाला भी नहीं हूं तुम्हारा संकल्प भी कार्य कर रहा है

आसाराम ने अपने भक्तों को कहा कि तुम लोगों के संकल्प के कारण अभी मैं कहीं नहीं जाने वाला हूं. संकल्प है की मेरी तबीयत भी ठीक है. यहां जेल में कुछ चिकित्सकों ने कहा कि आपके अंदर की मशीनों में गड़बड़ी है जिसकी जांच यहां नहीं होकर एम्स जोधपुर में हो सकती है चिकित्सा भले सज्जन है तो मैं भी उनकी बात सुन ली और चला गया एम्स वहां जाते हो  उपचार हो गया तो वापस जेल जाऊंगा आसाराम इतनी मुसीबत होने के बाद भी आध्यात्मिक पर ही चलने का मैसेज दे रहे ऑडियो के आखिर में आसाराम ने भी कहा कि अध्यात्म कभी मत छोड़ना

आपको बता दें गुजरात के जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साइन ने हाई कोर्ट में अपने बीमार पिता से मिलने के लिए 20 दिन की जमानत याचिका डाली थी

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button