उगाना कुछ और चाहते थे उग कुछ और आया, तस्वीर हुई वायरल, देखे
देश दुनिया में कई ऐसी चौका देने वाली तस्वीरें सामने आती है जिसे देख कर यकीन कर पाना मुश्किल होता है आपने ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर तो देखी होगी अगर नहीं भी देखे हैं तो यहां देख लीजिए कि कैसे किसान दंपत्ति मूली को मानव अंग की तरह उग आ रहे हैं।
अब सवाल खड़ा होता है कि क्या मानव अंग की तरह कोई किसान कोई फल है या सब्जी उगा सकता है तो ऐसा सोचने पर तो बिल्कुल भी नहीं पर तस्वीर भी सही है। मूली जो इंसान के अंग की तरह है। अब कह पाना मुश्किल है की यह तस्वीर कितनी सच है और कहां की है पर यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है और इस तस्वीर के देखने के बाद होश उड़ जाएंगे क्या वास्तविक में ऐसा होता होगा
यह तस्वीर कब और कहां की है इसकी तो जानकारी नहीं पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूर्वी देशों की तस्वीर हो सकती है तस्वीर देखने के बाद होश उड़ गए हुबहू मानव अंग की तरह यह मूली सबको आश्चर्य कर रही है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कोई सब्जी मानव अंग की तरह हो जाए। ऐसा कोई एक दो वाकया नहीं ऐसे कई है, यह तस्वीर एक भी हो सकती है कोई जरूरी नहीं कि इस तस्वीर में देखा जा रहा सच वाकई में सच ही हो ,हो सकता है इसमें खाली बनावट दी गई हो जिसे लोग देखें।
हालाकि पूर्वी देश अपने अतरंगी कारनामों से जाना जाता आ रहा है। यहां के लोग अजब गजब के कार्य करते नजर आते है। आपने फेसबुक पर भी ऐसे कई कार्य उनके देखे होंगे ,अगर वास्तविक में ये तस्वीर सच्ची है तो सैल्यूट तो बनता है