आटो मोबाइल

उगाना कुछ और चाहते थे उग कुछ और आया, तस्वीर हुई वायरल, देखे

देश दुनिया में कई ऐसी चौका देने वाली तस्वीरें सामने आती है जिसे देख कर यकीन कर पाना मुश्किल होता है आपने ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर तो देखी होगी अगर नहीं भी देखे हैं तो यहां देख लीजिए कि कैसे किसान दंपत्ति मूली को मानव अंग की तरह उग आ रहे हैं।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,लाडली बहना योजना की लिस्ट में क्या है आपका नाम ,नोटिफेक्शन के बाद ऐसे चेक करें, इनको नही मिलेगा पैसे

अब सवाल खड़ा होता है कि क्या मानव अंग की तरह कोई किसान कोई फल है या सब्जी उगा सकता है तो ऐसा सोचने पर तो बिल्कुल भी नहीं पर तस्वीर भी सही है।  मूली जो इंसान के अंग की तरह है। अब कह पाना मुश्किल है की यह तस्वीर कितनी सच है और कहां की है पर यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है और इस तस्वीर के देखने के बाद होश उड़ जाएंगे क्या वास्तविक में ऐसा होता होगा

20230501 080403

यह तस्वीर कब और कहां की है इसकी तो जानकारी नहीं पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूर्वी देशों की तस्वीर हो सकती है तस्वीर देखने के बाद होश उड़ गए हुबहू मानव अंग की तरह यह मूली सबको आश्चर्य कर रही है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कोई सब्जी मानव अंग की तरह हो जाए। ऐसा कोई एक दो वाकया नहीं ऐसे कई है, यह तस्वीर एक भी हो सकती है कोई जरूरी नहीं कि इस तस्वीर में देखा जा रहा सच वाकई में सच ही हो ,हो सकता है इसमें खाली बनावट दी गई हो जिसे लोग देखें। 

हालाकि पूर्वी देश अपने अतरंगी कारनामों से जाना जाता आ रहा है। यहां के लोग अजब गजब के कार्य करते नजर आते है। आपने फेसबुक पर भी ऐसे कई कार्य उनके देखे होंगे ,अगर वास्तविक में ये तस्वीर सच्ची है तो सैल्यूट तो बनता है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button