क्राइम ख़बरनेशनल हेडलाइंस

एक तरफ रामलीला मैदान में चल रही थी रामलीला,दूसरी तरफ की जा रही 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या

गुरुग्राम न्यूज। जिले में भीम नगर रामलीला मैदान के बाहर 16 वर्षी नाबालिग युवक की सर में गोली मार के हत्या कर दी गई, मृतक के चाचा ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है  

गुरुग्राम के भीम नगर में रामलीला मैदान के बाहर एक नाबालिग युवक की जन के बीच हत्या कर दी गई, यह घटना उस वक्त हुई जब रामलीला मैदान में रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था. घटना की खबर आग की तरफ फैलने लगी रामलीला को बंद करवा दिया गया. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में गई

पूरी खबर नीचे है…

20231021 161236
सोने – चांदी की कीमतों में तेजी , 750 रूपए महंगा हो गया गोल्ड, देखे क्या कहते है आंकड़े
20231021 144654
Man vs wild का देसी वर्जन, युवक ने किया ऐसा गजब कारनामा, पूरा देश देख रहा ये वीडियो

नाबालिग की गोली मारकर 16 हत्या

आज तक के मुताबिक गुरुग्राम के भीम नगर रामलीला मैदान में उस वक्त एक घटना हुई जिस वक्त रामलीला चल रहा था, घटना में 16 वर्षी आशीष नाम के युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया गया की रामलीला के टेंट के बाहर कुछ युवकों का आपस में विवाद हो रहा था वहां पर आए भक्तगणों ने मामला शांत करते हुए उन्हें वहां से भेज दिया था. तब उस समय वहां मौजूद सभी युवक वहां से चले गए थे. पर इसके कुछ ही समय बाद पटाखा जलने की आवाज आई सभी लोग इधर-उधर देखने लगे, बैठने का स्थान बदल ना जाए इस लिए एक बार फिर कार्यक्रम देखने लगे

मृतक के चाचा के बयान पर मामला दर्ज

रात 1:00 बजे पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी रामलीला मंडली कर रहे कलाकार और लोगों को इस बारे में सूचना दी कहां कि अभी कुछ देर पहले जिन युवकों का विवाद हुआ था. उन्ही में से एक 16 वर्षीय आशीष की सिर के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी. आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक युवक के चाचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जहां आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही. जिसके बाद रामलीला का मंच बंद करवा दिया गया

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button