खुशखबरी कमर्शियल LPG गैस हुआ सस्ता, इतने रुपए की आई भारी गिरावट
खुशखबरी कमर्शियल LPG गैस हुआ सस्ता, इतने रुपए की आई भारी गिरावट
कमर्शियल एलपीजी (commercial LPG) उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। जहां आज देशवासियों को बड़ी सौगात मिल गई है। 19 KG कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 99.75 रुपये की कटौती, घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं. कमर्शियल सिलेंडर अब 99.75 की कटौती के साथ आएंगे, इसके साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पर उम्मीद की जा रही है कि जल्दी एलपीजी सिलेंडर में भी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी जा सकती है। फिलहाल अभी कमर्शियल एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। करीब 100 सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर,
Desi jugad: खेतो में काम करने वाले नही मिल रहे मजदूर,इस जुगाड़ से नही पड़ेगी जरूरत
99.75 हुआ कमर्शियल एलपीजी
ANI HINDI के द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर पोस्ट डाली गई और जानकारी दी गई कि 19 KG कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 99.75 रुपये की कटौती, घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं। यानी की सिर्फ कमर्शियल LPG उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दामों में भी बदलाव किए जा सकते हैं। फिलहाल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 100 की गिरावट देखी गई है,
Commercial LPG price cut by Rs 99.75, no change for domestic cylinders
Read @ANI Story | https://t.co/q9fuLXFxvD#lpgprice #Delhi #LPG pic.twitter.com/iRxTgt8be0
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2023