नेशनल हेडलाइंस
पिता ने घर से निकाला तो मां ने पाला, सब्जी बेचकर आज बना सेना में अग्निवीर
सफलता के आप कई तरह के उदाहरण देखें होंगे कई तरह के कहानी किस्से भी सुने होंगे, पर आज जो हम आपको सुनाने जा रहे हैं वह स्वामी विवेकानंद के इन बातों का सार अपनी कहानी में समेटे हुए है, जिस मेहनत से वर्तमान में आप भाग रहे हो वही कल आपको सफलता दिलाएगी. झोंक दो खुद को इस आग में यही कल आपको हीरा बनाएगी,
पूरी खबर नीचे है…
स्वामी विवेकानंद के वह अल्फाज हैं जो किसी को भी जीवित कर दें, इस होनहार युवक ने अपने पिता की धूतकार देखी मां के दूसरे घरों में कार्य करते देखा, छोटी सी उम्र में पैसों की अहमियत ने इस युवक को जीना सिखा दिया,
कोरोना में नौकरी गई तो सब्जी बेचकर जीवन यापन किया, कड़ी मेहनत और लग्न तथा हर न मानने का जज्बा और मां के आशीर्वाद की बदौलत वह आज अग्नि वीर बनकर सेना में शामिल हो गया है,