नेशनल हेडलाइंसमध्य प्रदेश

बीजेपी की 5वी लिस्ट में सबसे अधिक विधायकों के टिकट पर चलेगी कैची, इस दिन जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट 

MP BJP 5th list: बीजेपी की पांचवी लिस्ट में सबसे अधिक विधायकों के टिकट कटने के पूरे आसार हैं, 5वी लिस्ट में 9 मंत्रियों को विधानसभा का टिकट दिया जा सकता है, जिसमें तीन विधायकों के टिकट चौथी लिस्ट मे काटे जा चुके हैं, भाजपा के 94 नामों पर होल्ड है. बताया गया कि सबसे अधिक नाम इस लिस्ट में काटे जाएंगे.जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने वाली है.

 

MP vidhansabha chunaav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होंगे जिसकी मतगणना तीन दिसंबर को होगी. बीजेपी ने 136 प्रत्याशियों की चार लिस्ट जारी कर दी है, 5वी लिस्ट में 9 मंत्रियों को विधानसभा का टिकट दिया जा सकता है. चौथी लिस्ट में तीन विधायकों के टिकट काटे गए और कई सांसदों को विधानसभा की बागडोर दी गई. भाजपा ने अपने 94 प्रत्याशियों को होल्ड किया है. भाजपा अपने 8 मंत्रियों के टिकट काटने की भी तैयारी कर रही है. जिसमें चार सिंधिया समर्थक है. बीजेपी अपनी पांचवी लिस्ट जल्द ही जारी करने वाली है.

5वी लिस्ट में 9 मंत्रियों को विधानसभा का टिकट 8 मंत्रियों के कटेंगे नाम 

भारतीय जनता पार्टी ने 136 प्रत्याशियों में कई मंत्रियों को विधानसभा का टिकट दिया है. इसके साथ कई लोकसभा सांसद भी विधानसभा में उतारे गए हैं. खबर है कि आठ मंत्रियों के टिकट भी काटे जाएंगे जिसमें. महेंद्र सिसोदिया. गौरी शंकर बिसेन .सुरेश धाकड़. ऊषा ठाकुर. ओ पी एस भिडोरिया. रामखेलावन पटेल. इंदर सिंह परमार. और ब्रिजेद्र सिंह यादव के नाम शामिल है. 

पूरी खबर नीचे है…

20231013 194538
सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल को मुख्यमंत्री बनाने की मांग बना चर्चा का विषय वायरल हुआ पोस्टर
20231013 144104
MP News: कांग्रेस की ये 60 सीटे लगभग तय कमलनाथ ने किया ऐलान इस दिन जारी होगी कांग्रेस की मुख्य सूची

5वी लिस्ट में दर्जनों विधायको के कटेंगे नाम

भारतीय जनता पार्टी की पांचवी लिस्ट में 94 प्रत्याशियों के नाम को होल्ड किया गया है. ऐसा माना जा रहा है की पांचवी लिस्ट में दर्जनों विधायकों का टिकट कट सकता है, जबकि चौथी लिस्ट में तीन विधायकों का टिकट पहले ही कट चुका है, बीजेपी फिलहाल अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है. पांचवी लिस्ट में कई बड़े बदलाव भारतीय जनता पार्टी कर सकती है ऐसा माना जा रहा है कि कई मंत्रियों को अभी भी विधानसभा का टिकट दिया जा सकता है. 

इस दिन जारी करेगी बीजेपी पांचवी लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी करने के बाद दूसरी सूची भी 39 प्रत्याशियों को शामिल किया गया. इसके बाद एक महिला प्रत्याशी और चौथी लिस्ट में 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया. इसके बाद बड़ी ही बेसब्री से पांचवी लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है. पांचवी लिस्ट में 94 नाम शामिल होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस की प्रथम सूची जारी होने के बाद भाजपा अपनी पांचवी लिस्ट जारी करेगी.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button