Mauganj

मऊगंज में किसकी बही बयार, पूर्व से पश्चिम तक किस पार्टी की हो रही चर्चा, जानिए राजनीति के आंकड़े

Mauganj Ki News: विधानसभा चुनाव में अब पार्टियां प्रचार प्रसार कर रही हैं, मऊगंज विधानसभा में पूरव से लेकर पश्चिम तक इन प्रत्याशियों की हो रही चर्चा लोगों ने बताया राजनीति के क्या है आंकड़े 

विधानसभा चुनाव में अब से करीब दो हफ्तों का वक्त और बचा हुआ है. राजनीतिक दल अब चुनाव प्रसार में उतर चुके हैं, 33 वर्ष बाद मऊगंज में बनी भाजपा सरकार एक बार फिर अपने मनसूबों को साफ करती नजर आ रही है. उधर कांग्रेस भी जोरदार टक्कर दे रही है. आम आदमी पार्टी बीएसपी एवं अन्य की होले – होले चर्चा हो रही है. मऊगंज के पूर्व से लेकर पश्चिम तक कांग्रेस और बीजेपी की जोरदार चर्चाएं शुरू हैं. कई लोगों ने क्षेत्रीय नेता पर सहमति जताई तो कई लोगों ने कहा कि हम विकास के साथ हैं और विकास बीजेपी से हो रहा है.

पूरी खबर नीचे है…

20231102 080905
बन कर तैयार हुआ गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन? जानिए कब चलेगी स्पेशल ट्रेन
20231102 082636
Ladali Bahna Yojana: लाडली बहना योजना की 6वी किस्त की सूची जारी सिर्फ इन्ही महिलाओं को मिलेगा पैसा!

‘ मऊगंज में किसकी बही बयार ‘

विधानसभा चुनाव के मतदान में करीब दो हफ्तों का वक्त और बचा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस में जोरदार टक्कर देखी जा रही है. हनुमना से पूर्वांचल क्षेत्र की बात करें तो यहां कांग्रेस को टक्कर देना बीजेपी के लिए कोई आसान की राह नहीं है, क्योंकि 84 क्षेत्र इस इस बार पहले से ही क्षेत्रीय नेता की मांग करता रहा है, मृगेंद्र सिंह को टिकट न मिलने की वजह से कांग्रेस एक बार फिर भाजपा पर भारी पड़ती दिख रही है. पर यह हाल हनुमना से पूर्वांचल क्षेत्र का है. लोगों ने कहा कि हम शिवराज और मोदी के नाम पर बीजेपी प्रत्याशी को देख रहे है.

पूर्व से लेकर पश्चिम तक इस पार्टी की हो रही चर्चा

मऊगंज पूर्व से लेकर पश्चिम तक फिलहाल सभी पार्टियों की बराबर चर्चाएं की जा रही है, हनुमना से पूर्वांचल क्षेत्र की बात करें तो इस बार क्षेत्रीय नेता की मांग और उसकी पूर्ति ना होने की वजह से इस बार बीजेपी के विपक्ष को मजबूत बना दिया है. शाहपुर और बिझौली में कही बीजेपी आगे तो कहीं कांग्रेस चल रही है. पश्चिम क्षेत्र की बात करें तो यहां भाजपा और कांग्रेस की 50-50 चर्चाएं की जा रही है. यानी कि पश्चिम क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस की जबरदस्त टक्कर देखी जा सकती है. पर पूर्वांचल क्षेत्र में बीजेपी का आंकड़ा कुछ ठीक लग नहीं रहा,

राजनीति के ये आंकड़े

बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर को देखते हुए मऊगंज की अन्य पार्टियों भी अपनी मजबूती को और गहराई पर ले जा रही हैं. और बढ़-चढ़कर चर्चाएं हो रही है. आम आदमी पार्टी भी मऊगंज में तीसरी पार्टी के रूप में उभर रही है. बीएसपी भी अपने दमखम में नजर आ रही है. मऊगंज विधानसभा का चुनाव इस बार टक्कर के बीच होने जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी इस बार बीजेपी और कांग्रेस के ज्यादातर वोटो पर हमला करने वाली है. जिससे भाजपा और कांग्रेस की और भी जबरदस्त टक्कर देखी जा सकती है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button