मध्य प्रदेश में 190 की हुई घर वापसी 35 परिवारों ने अपनाया हिंदू धर्म!
मध्य प्रदेश में 190 की हुई घर वापसी 35 परिवारों ने अपनाया हिंदू धर्म!
मध्यप्रदेश के देवास जिले में बसे नेमावर में 190 लोगों ने संत समाज के सानिध्य में सनातन धर्म में वापसी की है 35 परिवारों के लोग सनातन धर्म में शामिल हुए हैं सभी परिवारों ने नर्मदा नदी में स्नान की मुंडन हवन आदि क्रियाएं विकी एवं सनातन धर्म को अपनाया है करीब 4 दिन पहले इन लोगों के पूर्वज परिस्थितियों के चलते धर्म से बदल गए थे लेकिन कुलदेवी चामुंडा थी घरों में कुल देवी का पूजन होता था और उसी परंपरा अनुसार विवाह देश में संपन्न करते थे वर्तमान में नेमावर के समीप जामनेर गांव में रह रहे थे यह मदारी समाज के थे।
संतों के सान्निध्य में हुई पूरी प्रक्रिया संपन्न
नेमावर में नर्मदा तट पर सोमवार की सुबह संतों के सानिध्य में विधि-विधान से प्रक्रिया संपन्न हुई इस मौके पर नेमावर के संत रामस्वरूप दास शास्त्री और रतलाम के संत आनंद गिरि महाराज बस्ती रहे 100 धर्म में वापसी पर सभी खुश दिखाई दिए।
धर्म वापसी से हैं खुश
सुधर्म वापसी पर अनुभव साझा करते हुए राम सिंह ने बताया कि हमारे पूर्वज भले ही परिस्थिति बस वर्ग विशेष में शामिल हो गए थे पर हमारे रक्त में सनातन संस्कार ही प्रवाहित हो रहा है आज हम इतने स्वधर्म में वापसी करके बहुत खुशी हुई एवं हम बहुत खुश हैं।
चार साल पहले संपर्क में आए
संत आनंद गिरि महाराज ने बताया कि यह सभी लोग मूल रूप से रतलाम जिले के अंबा गांव के निवासी हैं इनके पूर्वज उसी गांव के निवासी थे करीब 4 पीढ़ी पहले इनके पूर्वज ने धर्म परिवर्तन किया था 4 साल पहले ही या हमारे संपर्क में आए और अपने धर्म में वापसी की बात की थी इसीलिए सोमवार को विधि विधान से अपने धर्म में वापसी करवाई और नामकरण किया गया।