वायरल

रामलीला कार्यक्रम में आपस में मचा युद्ध, मेघनाथ हनुमान पर पड़ा भारी मूर्छित लक्षण भागे वीडियो वायरल 

Viral video: आज भी ग्रामीण अंचलों में रामलीला का कार्यक्रम किया जाता है. गांव के साथ-साथ शहरों में भी इसका आयोजन होता है. कभी-कभी इन कार्यक्रमों में आपसी मतभेद भी हो जाते हैं जिसके वजह से रामलीला के पात्र बने कलाकारों में विवाद हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो के मुताबिक लक्ष्मण शक्ति लगने के बाद जब मेघनाथ लक्ष्मण को उठाने जा रहा था तभी वहां हनुमान आ धमके जिसके बाद हनुमान ने मेघनाथ को एक लात मारी. जो मेघनाथ का रोल कर रहे कलाकार को अच्छा नहीं लगा और सीधे हनुमान से भिड़ गया. मूर्छित लक्षण वह सब देख भाग खड़े हुए, पूरी जनता हनुमान और मेघनाथ को रोकने लगी. जिसका वीडियो वायरल हुआ

वीडियो नीचे है…

20231024 084013
एक ही टेबल पर सीएम शिवराज, दिग्विजय, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी कांग्रेस के नेता वीडियो हुआ वायरल
20231024 081849
बाप – दादा ने जिनका विरोध किया सिद्धार्थ तिवारी ने उन्ही का साथ दिया, सिद्धार्थ ने बहुत बड़ी गलती की शर्म आनी चाहिए – दिग्विजय सिंह

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button