वायरल
रामलीला कार्यक्रम में आपस में मचा युद्ध, मेघनाथ हनुमान पर पड़ा भारी मूर्छित लक्षण भागे वीडियो वायरल
Viral video: आज भी ग्रामीण अंचलों में रामलीला का कार्यक्रम किया जाता है. गांव के साथ-साथ शहरों में भी इसका आयोजन होता है. कभी-कभी इन कार्यक्रमों में आपसी मतभेद भी हो जाते हैं जिसके वजह से रामलीला के पात्र बने कलाकारों में विवाद हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो के मुताबिक लक्ष्मण शक्ति लगने के बाद जब मेघनाथ लक्ष्मण को उठाने जा रहा था तभी वहां हनुमान आ धमके जिसके बाद हनुमान ने मेघनाथ को एक लात मारी. जो मेघनाथ का रोल कर रहे कलाकार को अच्छा नहीं लगा और सीधे हनुमान से भिड़ गया. मूर्छित लक्षण वह सब देख भाग खड़े हुए, पूरी जनता हनुमान और मेघनाथ को रोकने लगी. जिसका वीडियो वायरल हुआ
वीडियो नीचे है…
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें