रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया लेखपाल, जाने से मना किया तो टांग कर ले गई एंटी करप्शन पुलिस
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया लेखपाल, जाने से मना किया तो टांग कर ले गई एंटी करप्शन पुलिस
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में करप्शन पुलिस टीम ने सदर तहसील में एक लेखपाल को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। इसके बाद विजिलेंस टीम लेखपाल को उठाकर ले गई। लेखपाल चिल्लाता रहा कि उसने रिश्वत नहीं ली। विजिलेंस टीम द्वारा लेखपाल को ले जाने का वीडियो वायरल है। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है जहां सोमवार को एक लेखपाल 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एंटी करप्शन पुलिस के द्वारा उसे टांग कर कर में बैठाया गया,
पूरी खबर नीचे है,,,
#WATCH | UP के लखनऊ में विजिलेंस टीम ने सदर तहसील में एक लेखपाल को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। इसके बाद विजिलेंस टीम लेखपाल को उठाकर ले गई। लेखपाल चिल्लाता रहा कि उसने रिश्वत नहीं ली। विजिलेंस टीम द्वारा लेखपाल को ले जाने का वीडियो वायरल है। pic.twitter.com/a3KZzqac5L
— Hindustan (@Live_Hindustan) September 18, 2023