इंडिया ने रचा विश्वकप में इतिहास, इंग्लैड का कोई भी बैट्समैन 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका, जानिए किस खिलाड़ी का सबसे ज्यादा स्कोर
आज इंडिया बनाम इंग्लैंड का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला गया, इंग्लैंड ने टॉस जीते हुए पहले इंडिया को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया, इसके बाद टीम इंडिया शुरू से ही लड़खड़ाने लगी, बावजूद 229 रन बना सकी, इंग्लैंड की जवाबी कार्रवाई और भी सुस्त रही, 129 के स्कोर में ढेर हो गई, इंग्लैड का ऐसा कोई भी बैट्समैन 30 रन के व्यक्तिगत स्कोर नहीं डाक सका जबकि लाइविंगटन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए पूरी टीम 102 रन ही बना सकी
इंडिया ने विश्वकप 2023 में रचा इतिहास
भारतीय टीम विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है, भारत को अपने ही घर में चुनौती देकर हराना किसी के बस की बात नहीं है, ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम सिर्फ अपने घर में ही ऐसा कारनामा कर सकती है, जबकि इंग्लैंड में विश्व कप 2019 के दौर में भी टीम इंडिया लगातार 5 मैच जीती थी, उस समय इंग्लैंड विश्व कप का चैंपियन बना था, डिफेंडिंग चैंपियन की हैसियत से खेल रही इंग्लैंड का प्रदर्शन 2023 विश्व कप में फीका रहा है, इंग्लैंड को हराकर आज भारत ने विश्व कप में छह लगातार मैच जीतने का इतिहास तो संभालना ही है और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को उनका रास्ता भी नपाया है,
इंग्लैड का कोई बैट्समैन 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका
भारत और इंग्लैंड का यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला गया, इंग्लैंड ने टॉस जीते हुए पहले भारत को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया, निमंत्रण स्वीकार करते हुए रोहित पलटन ने मोर्चा संभाला, पर जीत का स्वाद चखने उतरी इंग्लैंड इंडिया को मुश्किलों में डाल दी लगातार विकटो का पतन होता गया, भारत के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर डटे रहे, और दूसरे छोर से विकेट का पतन होता रहा जिसके बदौलत टीम ने 229 लक्ष्य इंग्लैंड को दिया जवाबी कार्यवाही में इंग्लैंड ने खराब प्रदर्शन करते हुए खुद को 129 रन पर ही ढेर कर लिया, और भारत 100 रन से जीत गया, इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले लाइविंग्टन मात्र 27 रन ही बन पाए, 3 बैट्समैन खाता तक नहीं खोल पाए,