इंडिया ने लिया आंसुओं का बदला, विश्वकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया
22 अक्टूबर को भारतीय टीम ने एक इतिहास रचा है. जहां विश्व कप के मुकाबले में न्यूज़ीलैंड हमेशा टीम इंडिया पर भारी पड़ती थी तो इस तारीख को टीम इंडिया ने एक नई तारीख का ऐलान कर दिया है, एक के बाद एक टीम इंडिया की जीत विश्व कप के सेमी फाइनल का सफर लगभग तय हो गया है.
World Cup 2023: 22 अक्टूबर को इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला चल रहा था इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मुकाबले के हीरो रहे मोहम्मद शमी और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया की झोली में ऐतिहासिक जीत दिलाई है. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 273 रन 50 ओवर में बनाएं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 48 ओवर समाप्ति पर मैच जीत लिया. जबावी कार्यवाही में टीम इंडिया के छह विकेट गिर गए. जडेजा और मोहम्मद शमी की आखिरी विकेट की साझेदारी में टीम इंडिया को जीत मिली.
इंडिया ने लिया आंसुओं का बदला
2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड से हार मिली थी उस मुकाबले में भी रविंद्र जडेजा का अहम रोल था। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों के आंखों में आंसू थे जिसके 4 साल बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देते हुए उस हार का बदला लिया है, न्यूजीलैंड हमेशा भारत पर विश्व कप के माचो में भारी पड़ती थी ज्यादातर न्यूज़ीलैंड ही मुकाबला जीतती रही. पर 22 अक्टूबर को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है,
इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड – पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 10 विकेट गवाते हुए 50 ओवर में 273 का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया, जिसमें दी कन्वे ने लोग गेड खेल कर जीरो रन बनाएं, यंग ने 17 रन 27 बाल, आर रविंद्र ने 75 रन 87 गेंद, थे मिशेल ने 130 रन 127 गेंद में, लथन ने 5 रन 7 गेंद, जी फिलिप्स 23 रन 26, न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक 2 विकेट फर्गुसन ने लिया,
इंडिया – रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 48 ओवर में 6 विकेट गवाते हुए 274 बनाकर जीत हासिल की, जिसमे रोहित शर्मा ने 46 रन 40 बोल पर बनाए, गिल ने 26 रन 31 बोल, कोहली ने 95 रन 140 बॉल में ,श्रेयस ने 33 रन 29 बॉल, राहुल 27 रन 35 बॉल, यादव 4 रन 4 बॉल, जडेजा ने 39 रन 44 बॉल में, शमी 1 रन 1 बॉल में, इंडिया की तरफ से सबसे अधिक मोहमद शमी ने 5 विकेट लिए,