उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ कर 15 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद
Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर आई है। यहां पुलिस ने करोड़ों का सट्टा पकड़ा है। वहीं, बिल्डर के ठिकानों से डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई। बिलों की गिनती मशीन से की जाती है। मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सट्टेबाजी मामले में उज्जैन पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कृष्णा विहार इंदौर रोड कॉलोनी में पीयूष पिता विजेंद्र चोपड़ा के घर पर छापा मारकर बड़े सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है। हालांकि पुलिस की छापेमारी की जानकारी मिलते ही धंधा चलाने वाला मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा फरार हो गया। इस दौरान पुलिस को घर से सोना-चांदी के अलावा लाखों रुपये नकद भी बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से नोट गिनने की मशीन भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन गेमिंग के साथ-साथ अमेरिका में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप मैचों पर सट्टा लगाने का गंदा कारोबार चल रहा था। कल रात से सुबह तक उज्जैन पुलिस कार्रवाई करती रही। पूछताछ के बाद मामले से जुड़े कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है।