एमपी में 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, चुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है। ऐसे में शिवराज सरकार के द्वारा कई बड़ी घोषणा की जा रही है. बीते जो 4 वर्षों में संभव न था वह अब संभव हो रहा है. खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के समय मुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। ऐलान करते वक्त सीएम शिवराज ने कहा कि अब केवल उज्ज्वला योजना को ही नहीं.अब गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी हमेशा 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाएगा जिसके लिए सूची अब तैयार हो रही है,

भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद  यात्रा शनिवार को जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के सनावद पहुंची जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यात्रा में शामिल हुऐ. उनका इस क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी. खरगोन सांसद गजेंद्र सिंह पटेल तथा खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बड़वाह के विधायक सचिन बिरला समिति वरिष्ठ नेता रथ पर सवार थे,

MP News: प्रदेश की इन लाडली बहनों को हो सकती है 10 साल तक की सजा, लौटाने पड़ सकते है पैसे 

इसी दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया उन्होंने रोड शो के दौरान दोनों तरफ खड़ी जनता का अभिवादन किया करीब यह रोड शो 1 घंटे तक चला जिसके बाद सीएम कृषि उपज मंडी परिसर पहुंच गए जिसके बाद सीएम ने सभा को संबोधित किया,

 उन्होंने प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजना को जनता के बारे में बताया उस समय बड़ी संख्या में मौजूद लाडली बहनों को मुख्यमंत्री ने कहा कि कल 10 तारीख बहनों की जिंदगी बदलने जा रही है, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 450 रुपए गैस मिलेगा जो चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान है,

उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं की आम जनता को जानकारी दी. बड़ी संख्या में मौजूद लाडली बहनों को सीएम ने कहा कि कल 10 तारीख बहनों की जिंदगी बदलने का दिन है.

Exit mobile version