खिलाड़ी चुनौतियों से लड़ सकता है लेकिन पनौतियों से नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह ट्रोल हुए पीएम मोदी
PM modi troll : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 240 से रन नहीं बना सकी, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने बड़ी ही आसानी से यह लक्ष्य भेद लिया और वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल किताब अपने नाम कर लिया, ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने में 6 बार सफल रही, वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला हारते ही भारत में सोशल मीडिया में पनौती (#panauti) शब्द ट्रेंडिंग कर रहा है. Dr. रागनी नायक ने लिखा कि ” किसने कहा मुंह उठा के स्टेडियम भी पहुंच जाओ नाम तो पहले से ही था “पनौती”
पूरी खबर नीचे है…
खिलाड़ी चुनौतियों से लड़ सकता है लेकिन पनौतियों से नहीं
विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत की हार 2011 से निरंतर 2023 तक चल रही है, 2023 के विश्व कप प्रतियोगिता में भारत लगातार 10 मैच जीतकर वर्ल्ड कप के किताब की दावेदारी पेश कर रहा था, पर ऑस्ट्रेलिया ने पूरा खेल ही बिगाड़ के रख दिया, इसके बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ट्रॉल हो रहे है, दरअसल , पीएम मोदी फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे और उनको पनौती माना जा रहा है. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हंसराज मीणा ने अपने एक्स पर पोस्ट साझा की जिसमे लिखा की ” खिलाड़ी चुनौतियों से लड़ सकते हैं लेकिन पनौतियों से नहीं (#panuati), वही, dr रागिनी नायक ने लिखा कि है “किसने कहा था मुंह उठाकर स्टेडियम भी पहुंच जाओ नाम तो पहले से ही था पनौती ” सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह ट्रोल हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे VVIP
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला देखने के लिए देशभर के कई बड़े VIP और VVIP लोग पहुंचे, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और कई बड़ी हस्तियां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे, यहां तक की बॉलीवुड एक्ट्रेस और खेल जगत से जुड़े लोग यह फाइनल मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे
खिलाड़ी "चुनौतियों" से लड़ सकते हैं लेकिन "पनौतियों" से नहीं। #Panauti pic.twitter.com/ecIGckECOV
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) November 19, 2023
किसने कहा था मुँह उठा के स्टेडियम भी पहुँच जाओ 🙄
नाम तो पहले से ही था #Panauti 😠
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) November 19, 2023
India is in pain, shock & disbelief after heartbreaking loss in #INDvsAUSfinal.
Remember these scenes, next time you go out to vote on EVM. This can't be forgiven.
Feel for Rohit Sharma but #PanautiModi strikes again.pic.twitter.com/igdiCoAcGe
— Amock (@Politics_2022_) November 19, 2023