खेतों में ट्रांसफॉर्मर के लिए 50% पैसा देगी सरकार तीन हॉर्स पावर के पंप कनेक्शन के लिए डलेगी 11KV विद्युत लाइन
खेतों में ट्रांसफॉर्मर के लिए 50% पैसा देगी सरकार तीन हॉर्स पावर के पंप कनेक्शन के लिए डलेगी 11KV विद्युत लाइन
प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशा भाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की मौजूदगी में बुधवार को कृषक मित्र योजना लॉन्च हुई, इस योजना पर अमल भी तेजी से किया जा रहा है. इस योजना को पूरे प्रदेश में दो चरणों में लागू किया जाएगा, पहले चरण में जो किसान शामिल नहीं हो पाएंगे उन्हें शामिल अगले वर्ष के दायरे में किया जाएगा,
ऊर्जा विभाग नई योजना में ट्रांसफार्मर के बीच की दूरी कम से कम 200 मीटर तय किया है। 4 दिवस पहले कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी जहां विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए,
सीएम कृषक मित्र योजना से किसानों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी। इस योजना के बारे में जो जानकारी आपको पता होनी चाहिए, जैसे कैसे मिलेगा लाभ? आवेदन कहा और कैसे करें? एवं अन्य
Komal Choudhary की हॉट जवानी देख स्टेज पर उम्र भूल ताऊ घेर लिया, Sapna Choudhary भी पड़ी फीकी!
पंप कनेक्शन के लिए विद्युत लाइन और ट्रांसफॉर्मर लगेंगे
सीएम कृषक मित्र योजना में गवर्नमेंट तीन हॉर्स पावर या फिर अधिक क्षमता वाले अस्थाई पंप कनेक्शन के लिए विद्युत लाइन डालने एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य करेगी, लागत का आधा हिस्सा किसान या फिर समूह द्वारा दिए जाएंगे, 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार और 10% राशि विद्युत वितरण कंपनी खर्च करेगी।
शुरुआती अवधि 2 साल, जरूरत पड़ी तो बढ़ाई जाएगी
सीएम शिवराज ने कहा इस योजना की शुरुआती अवधि 2 वर्ष तय की गई है, इस योजना में आने वाले आवेदन की स्थिति के आधार पर ही विद्युत लाइन डालने एवं कनेक्शन देने का कार्य इसी वर्ष से किया जाएगा, अगर ज्यादा संख्या में आवेदन आ गया है। तो उनका निराकरण अगले वर्ष किया जाएगा इसके बाद अगर जरूरत रही तो योजना की अवधि भी बढ़ा दी जाएगी ,सीएम शिवराज ने बताया कि योजना में 11 केवी लाइन का विस्तार होगा जिसमें ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे
कैसे करें आवेदन?
इस योजना का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम आवेदन करने पड़ेंगे जो ऑनलाइन भी किया जा सकते हैं, कृषक मित्र योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट सीएम कृषक मित्र योजना में जाना होगा, इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवेदन किया जा सकता है,