खेत में नलकूप लगाने के लिए मिल रहे 40 हजार रुपये, किसान ऐसे करें आवेदन
खेत में नलकूप लगाने के लिए मिल रहे 40 हजार रुपये, किसान ऐसे करें आवेदन
पानी की उपयोगिता और फसलों कि सुचारू रूप से सिंचाई करने के लिए सरकार के द्वारा किसानों को बंपर सब्सिडी दी जा रही है, सरकार खेत की सिंचाई की पानी को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत व्यक्तिगत नलकूप लगाने पर किसानों को अधिकतम ₹40000 की सब्सिडी दे रही है,
बिहार में सिंचाई किल्लत के चलते किसानों को काफी हानि का सामना करना पड़ता है। एवं सही समय पर किसानों को खेत सीचने के लिए पानी नहीं मिल पाता जिसके कारण उनकी उपज पर काफी असर पड़ता है, जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के द्वारा यह ठोस कदम उठाया गया, बिहार सरकार के द्वारा सूक्ष्म सिंचाई के लिए किसानों को व्यक्तिगत नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी देती है,
Komal Choudhary की हॉट जवानी देख स्टेज पर उम्र भूल ताऊ घेर लिया, Sapna Choudhary भी पड़ी फीकी!
सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के तहत पानी की होगी बचत
बिहार राज्य सरकार प्रदेश में जल का दोहन करने हरियाली अभियान के तहत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को लॉन्च किया, मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है। कि व्यक्तिगत नलकूप लगाने से करीब 60% पानी की बचत होती है। जिसके साथ 25 से 30% उर्वरक की खपत भी कमी आती है। इसके बाद उत्पादन बढ़ जाता है जिससे किसानों को इनकम बढ़ाने का बल मिलता है,
निजी नलकूप लगाने के लिए बंपर सब्सिडी
खेतों में पानी की बचत करना एवं फसलों को सुचारू रूप से सिंचित करने के लिए बिहार सरकार बड़ी सब्सिडी दे रही है। राज्य सरकार के द्वारा हर खेत की सिंचाई का पानी सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत से व्यक्तिगत नलकूप लगाने पर किसानों को अधिकतम 40 हजार सब्सिडी देगी,
ऐसे करें आवेदन
सबसे अहम बातें हैं। कि सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई तकनीकी एवं माइक्रो स्पिंकलर तकनीकी अपनाने के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाता है, अनुदान क्लब लेने के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं। मंत्री कुमार सर्वजीत ने बताया कि दीप सिंचाई तकनीकी अपने किस ग्रुप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं,