Rewa News मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है नामांकन पत्र भी दाखिल किए जा चुके हैं करीब दो हफ्ते बाद विधानसभा चुनाव के मतदान होंगे जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी. इसी बीच एक अनोखा चुनाव होने जा रहा है जहां करोड़पति प्रत्याशियों के सामने एक गरीब प्रत्याशी जीत की दावेदारी पेश कर रहा, ऐसा वह कारनामा पहले भी कर चुके है. जिला पंचायत के चुनाव में करोड़पति प्रत्याशी को अपने काम से हरा दिया थे. अब उसी अंदाज से विधानसभा चुनाव में बीजेपी – कांग्रेस और करोड़पति प्रत्याशियों को टक्कर दे रहे है और जीत की दावेदारी भी पेश कर रहे
प्रचार के लिए गाड़ी में डीजल डलाने के लिए नहीं है पैसे
गुढ़ विधानसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी ने अनोखी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा मेरे लिए अमीर प्रत्याशियों का सामना करना कोई बड़ी बात नही है. जनता जानती है कि करोड़पति प्रत्याशियों ने गुढ़ को क्या दिया. मैं गरीब हूं। पैसा नहीं प्रचार के लिए गाड़ी में डलाने के लिए डीजल नहीं है. फिर भी मैं चुनौती देता हूं। उन्होंने कहा बीजेपी – कांग्रेस को जनता नकार रही है. और मुझ गरीब को अपना नेता मान रही है,
करोड़पति प्रत्याशियों को देंगे टक्कर
गुढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक और कई जानी मानी हस्तियां शामिल हैं. यहां तक कि अमेरिका से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी आए हुए है. ऐसे में लालमणि त्रिपाठी के सामने जो सबसे बड़ी समस्या आ गई है वह है पैसे कि. लालमणि त्रिपाठी ने बताया मेरे पिता एक किसान है. मैं खुद किसान हूं। शुरू से राजनीति में आया था. बिना पैसे खर्च किए मैं जिला पंचायत का चुनाव जीता. जनता मुझे सादगी और काम से जानती है. मैं इस बार भी चुनाव जीत रहा हूं।
जानिए रीवा की इस विधानसभा सीट का हाल
गुढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार बडे़ उलट फेर के संकेत दिए जा रहे है. आमतौर पर बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर सभी विधानसभा सीटों में देखी जा रही है पर इस विधानसभा सीट में वर्तमान स्थिति पर कांग्रेस की चर्चा हो रही है, इसी बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से लालमणि त्रिपाठी ने अपनी जीत की अहम दावेदारी पेश की है,