चाणक्य पंडित ने बताया चरित्रहीन महिलाओं के लक्षण,कैसे पहचाने
मित्रों आज की दुनिया में हर एक व्यक्ति अपनी अपनी सोच के साथ जिंदगी जीता है आप किसी की सोच को बदल नहीं सकते। व्यक्ति अगर आपके बारे में कुछ ऐसी सोच रखता है तो आप समझ जाइए कि उसके अंदर आपके प्रति की सोच नहीं बदलने वाली।
यह दुनिया अक्सर उन्हीं लोगों को धोखा देती है। जो दुनिया को अपना घर मान बैठते हैं दुनिया का मतलब एक ऐसा इंसान जिसे समर्पण भाव से व्यक्ति जुड़ता है अक्सर वही व्यक्ति सबसे बड़ा धोखा खाता है
चाणक्य नीति में मामले को लेकर लिखा गया है। वही चाणक्य ने बताया है कि कैसे एक चरित्रहीन महिला की पहचान की जा सकती है वो भी उसके कुछ लक्षण और गुण से। अगर आपका पार्टनर आपसे अपनी इन आदतों और अपनी बातों को छुपाते नजर आता है तो समझ लीजिए क्या आपका पार्टनर कहीं ना कहीं आपको धोखे में रख रहा है
अगर सही समय रहते उन चीजों से पर्दा नहीं उठता तो आप बड़े धोखे के शिकार हो सकते हैं। साथ ही चाणक्य ने चाणक्य नीति में शारीरिक संरचना पर लक्षण बताया है पर उन्हीं की इस नीति से हम आपको बताएंगे कि वह कैसे लक्षण होते हैं जो एक इंसान शरीर से छुपा भी लेता है।
मानसिकता
सबसे पहले अगर आप अपने पार्टनर को उसके हिसाब से आजादी दिए हैं और आप खुद उसके कंट्रोल में है तो इतना मानकर रखिए की व्यक्ति आगे चलकर आपको बड़ा धोखा दे सकता है। अगर आप किसी के कंट्रोल में है वह सबसे बड़ा खुद से धोखा है। अगर आप अपने पार्टनर को छोटी सी बात को लेकर नाराज होते हैं तो आपका पार्टनर उन बातों को ध्यान नहीं रखता बल्कि अपनी भावनाओं को आपके ऊपर थोपने लगता है तो समझ जाइए कि आप अपने पार्टनर के वस में है।
कैसे मिल सकता है धोका।
स्त्रियों को लेकर हमारे कई ग्रंथ हैं जहां उनकी मानसिकता को दर्शाया गया है और बताया गया है की औरत वह खुली किताब होती है जिसे हर कोई पड़ सकता है। पर वह किताब एक ऐसे अर्थ में होती है जिसे समझा नहीं जा सकता। और जो समझ लेता है उसके लिए ईमानदार स्त्री भी कुछ नहीं होती। अगर आपका पार्टनर आपसे पर्सनल लाइफ शेयर नहीं कर रहा है तो इसके कई वजह भी हो सकते हैं पर इसका मुख्य वजह हो सकता है
1. क्या आपका पार्टनर आप पर पर्सनल लाइफ को लेकर इंटरेस्टेड और भरोसा नहीं है तो आपका पार्टनर अपनी पर्सनल लाइफ से जोड़ने के लिए किसी ना किसी को तलाश जरूर करेगी।
2. अगर आपके पार्टनर का पहले से भी कोई प्रेम है तो ऐसे पार्टनर पर आप आंख बंद करके भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि आपके पार्टनर को सबसे पहले कोई और मिला होगा यह भी हो सकता है कि वह आपसे ज्यादा पसंद करती रही हो और आप से ज्यादा भरोसा करती हो। पर आपके आ जाने के कारण उन बातों को उसने अपने मन में ही रख लिया हो और आप को ऐसा लग रहा हो की वह मुझपे भरोसा करती है। पर वो आपका भरोसा जीत के अपना कार्य कर रही हो।
3. जब आपका पार्टनर अत्यधिक प्रेम दिखाएं वहीं अगर वह कभी नाराज भी ना हो आपकी बड़ी बड़ी बातें भी उसे महसूस ना हो तो यकीन मानिए आपका पार्टनर आप पर बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं रखता और आपकी बातों का उस पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उसे संभालने वाला कोई ना कोई है अमूमन देखा जाता है कि मर्द की छोटी-छोटी बात भी औरत दिल पर लेती है पर यहां तो आपकी बड़ी बातें भी वह दिल पर नहीं ले रही।
4. कई बड़ी किताबों में शारीरिक संरचनाओं को लेकर भी उल्लेख किया गया है कि किसी औरत की गर्दन 3 इंच से ऊपर हो एवं पतली हो, और साथ में बात करते समय आंखें डाल के बात करें। अत्यधिक रोए तो समझ जाएगी ऐसी स्त्रियों का चरित्र और मानसिकता कुछ दूसरा हो सकता है।
5. शारीरिक संबंध को लेकर भी उल्लेख किया गया है जो स्त्री शारीरिक संबंध में इंटरेस्ट रखती हो इंटरेस्ट का मतलब होता है आपसे ज्यादा तो समझ जाइए कि ऐसी स्त्रियों का चरित्र ना के बराबर है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि स्त्री लज्जा की मूर्ति होती है और जिस स्त्री में लज्जा ही ना हो तो मौका है की वह मानसिकता अलग रखती है।
तो दोस्तों यह थे कुछ लक्षण और कुछ मानसिकता अगर आप इन बातों पर दिलचस्पी रखते हैं तो वह आपकी राय है अगर नहीं भी रखते तो आपकी भी राय है