चार लाख वोटों के अंतर से जितने वाले राहुल गांधी ने फिर दाखिल किया नामांकन ‘ बोले आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात
Loksabha elections 2024: केरल वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज 3 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया, पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर चार लाख से भी अधिक वोटो के अंतर से जीत हासिल की थी, वही अब वायनाड से राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया है और अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रोड शो किया
रोड शो के दौरान बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी बोले, “आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता और न ही आपके बारे में सोचता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में सोचता हूं जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं।वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।”
जनता को संबोधित करते हुए बोली प्रियंका गांधी
वायनाड क्षेत्र से प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वह अपने भाई के साथ केरल के वायनाड में है कुछ टाइम पहले भाजपा सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीन कर जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया था लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें सफल नहीं होने दिया
#WATCH वायनाड, केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता और न ही आपके बारे में सोचता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में सोचता हूं जैसे मैं अपनी छोटी बहन… pic.twitter.com/ydB0S9nFoM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024