स्पोर्ट्स

चेन्नई राजस्थान के बीच चल रहे मैच में कूल कैप्टन हुए गुस्सा जानिए क्या थी असली वजह

गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया टास जीत  कर राजस्थान रॉयल्स ने बैटिंग करने का फैसला किया साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर के खेल में 6 विकेट गंवाकर 202 रन का चेन्नई सुपर किंग्स के सामने लक्ष्य रखा लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट गंवाकर महज 170 रन ही बना पाई।

इसे भी पढ़े,, क्लिक,,योगी की पुलिस ने बनाया मामला दर्ज करने का रिकॉर्ड एक साथ 1700 लोगों के खिलाफ हुई FIR,जाने कहा।

चलते क्रिकेट मैच में शिवम दुबे के एक थ्रो पर MS Dhoni काफी गुस्से में नजर आए वही यशस्वी जयसवाल ने मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड की सहायता की साथ ही  ms धोनी को सपोर्ट करने कई फैंस या उनके समर्थक यलो जर्सी पहनकर मैदान में पहुंचे। ऐसे ही मैच के महत्वपूर्ण पार्ट खबर के माध्यम से हम जानेंगे।

एम एस धोनी के सीधे विकेट हिट ने ध्रुव जुरेल को पवेलियन भेजा

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे मैच के दौरान एम एस धोनी ने सीधे थ्रो से ध्रुव जूरेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बीस वे ओवर की चौथी गेंद 151.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मथीशा पथिराना ने फेंकी स्ट्राइक पर बल्लेबाजी देवदत्त पादिक्कल कर रहे थे जिन्होंने बल्ले से गेंद को कनेक्ट ना कर पाए नॉन स्ट्राइक पर मौजूद ध्रुव जूरेल ने रन चुराने की कोशिश की लेकिन विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी सीधा विकेट को हिट करके ध्रुव जूरेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

यूजी चहल ने मिस किया गायकवाड का कैच

राजस्थान रॉयल्स के महत्वपूर्ण स्पिनर गेंदबाज यूजी चहल ने ऋतुराज का बहुत ही सरल कैच छोड़ दिया दूसरी पारी में कुलदीप यादव बॉलिंग कर रहे थे उन्होंने दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड को बाउंसर मारने का प्रयास किया जिस पर गायकवाड ने शार्ट 3rd मैन की ओर शार्ट खेला बाल हवा में थी और गेंद के नीचे यूजी चहल दौड़ते हुए बाल को कनेक्ट करने के लिए पहुंचे गेंद हाथ से आते ही छूट गई इस सरल से कैच छूटने के बाद ऋतुराज ने 47 रनों की शानदार पारी खेली।

इसे भी पढ़ें,, क्लिक,, मिल गया “ब्रा ” का फुलफार्म 99% लोग  नही  जान  पाए  सही  जबाव।

शिवम दुबे के साधारण से थ्रो पर कूल कैप्टन एम एस धोनी ने नाराजगी जताई मैच की आखिरी बॉल पर देवदत्त पर पाडिकल लेक साइड पर शॉट खेला शिवम दुबे गेंद को पकड़ने के लिए भाग कर गए और गेट को पकड़कर कूल कैप्टन धोनी की तरफ गेंद को फेंका लेकिन गेट बॉलिंग पिच के बीचो बीच जाकर गिरी । अगर विकेट की ओर आता तो चेन्नई को विकेट मिलने की संभावना थी।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button