नेशनल हेडलाइंसमौसम

तूफान का कहर जारी हुआ रेड अलर्ट, ना मचाए तबाही उसकी हो रही तैयारी

Biparjoy Cyclone: तूफान का मचा कहर, जारी हुआ रेड अलर्ट, ना मचाए तबाही उसकी हो रही तैयारी

बिपरजॉय यह तूफान अरब सागर से उठा है। धीरे-धीरे भारत के तटीय क्षेत्रों से गुजरेगा। यह तूफान खतरनाक शक्ल ले चुका है। अभी इस तूफान की गति 165 किलोमीटर प्रति घंटा है। पर यह तूफान जब गुजरात के कच्छ जिले से गुजरेगा तो इसकी स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी जो सबसे खतरनाक की स्पीड मानी जाती है। जिसको लेकर गुजरात में रेड अलर्ट भी जारी हो चुका है। गुजरात के साथ-साथ मुंबई केरल कर्नाटक गोवा तमिलनाड में असर देखने को मिलेगा, यह तूफान राजस्थान में 16 जून को दस्तक देगा।

गुजरात के कच्छ के कांडला बंदरगाह पर अलर्ट है, वहां भी सभी परिचालन बंद कर दिए गए तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

 

मुंबई के मरीन ड्राइव पर इस तूफान का असर दिखने लगा है। जहां समुद्र की ऊंची ऊंची उपहार लेती लहरें गवाह दे रही है कि यह तूफान का भयंकर असर है 

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button