दो सगी बहनों की ससुराल में एक साथ हुई मौत, कमरे में पड़े मिली दोनों की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप
दो सगी बहनों की ससुराल में एक साथ हुई मौत, कमरे में पड़े मिली दोनों की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप
राजस्थान राज्य के अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र इलाके के नगला खरसिया सौख गांव में शनिवार को हड़कंप मच गया। जहां दो सगी विवाहित बहनों का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया, दोनों लाश उनके ससुराल में एक कमरे में पड़े मिले, घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई मृतक महिलाओं के पीहर पक्ष ने उनके ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए तथा मारपीट करने और हत्या के आरोप लगाए हैं, कठूमर थाना पुलिस ने दहेज और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की
Komal Choudhary की हॉट जवानी देख स्टेज पर उम्र भूल ताऊ घेर लिया, Sapna Choudhary भी पड़ी फीकी!
अलवर जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बहनों के शव एक कमरे में मिले , शुरुआती जांच में पता चला कि सुसाइड है। लेकिन, दोनों बहनों के एक साथ सुसाइड करने से साफ होता है कि कोई बड़ी वजह होगी, वही मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया गया पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
पुलिस ने घटनास्थल को किया सीज
दोनों बहनों की मौत की सूचना पर डीएसपी अशोक चौहान एवं कठूमर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे, दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल कोशिश कर दिए, पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए बाद में दोनों शवों को नजदीकी अस्पताल की मर्रचुरी में पीएम करवा कर उनके पीहर पक्ष को सुपुर्द किया गया।
1 दिसंबर 2021 को हुई थी दोनों की शादी
दोनों मृतकों के पिता गारू निवासी गोविंद संबंध में मामला दर्ज कर उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है। कि उसकी बेटी वंदना का विवाह शैलेंद्र और अंजना का विवाह कैलाश जाट निवासी नगला परासिया सौख के साथ 1 दिसंबर 2021 को रीति रिवाज से हुआ, उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज और दोनों के बीच एक-एक मोटरसाइकिल तथा 251000 हजार रुपए नगद दिए, पर कुछ ही दिनों के बाद उनके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे,
9 अगस्त को दोनों बेटियों को ससुराल भेजा था दोनों बेटियों ने कई बार ससुराल पक्ष की शिकायत की थी। लेकिन, उसके बाद उनके ससुराल वालों ने दोनों बेटियों को जनवरी 2023 में दहेज के खातिर मारपीट कर घर से निकाल दिए, इसके बाद वह अपनी पीहर आकर रहने लगी बीते 9 अगस्त 2023 को पांच पटेलो की मौजूदगी में दोनों बेटियों को मारपीट कर परेशान नहीं करने की बात पर सहमति जताकर वापस ससुराल भेज दिया गया था।
पीहर पक्ष ने बताया कि चार पहिया की गाड़ी एवं 11 लख रुपए की डिमांड की थी वंदना और अंजना के पिता ने ऐसा आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज एवं चार पहिया की गाड़ी 11 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं, मांग पूरी न होने पर 16 सितंबर की सुबह दोनों बेटियों की बेरहमी से मारपीट की गई तथा उनकी हत्या कर दी गई, दोनों बेटियों की मौत की खबर सुन हम पहुंचे वहां तो अंजना के नाक से रक्त बह रहा था दोनों बेटियों के शरीर में चोटों के निशान पाए गए इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई,