नोटा, कार, हाथ, किसी को भी वोट दो, जाएगा कमल पर ही… बीजेपी नेता दिया बयान, शुरू हुआ महाभारत
तेलंगाना में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच भाजपा सांसद डॉक्टर अरविंद ने एक बयान दे दिया है जो सुर्खियों में है। दरअसल उन्होंने कहा कि वोट किसी को भी देंगे पर जीतेगा मोदी ही, इसके साथ ही बीआरसी नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधते हुए चुनाव आयोग से जांच करने की मांग उठाई है
नोटा, कार, हाथ, किसी को भी वोट दो, जाएगा कमल पर ही… बीजेपी नेता दिया बयान, शुरू हुआ महाभारत
अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसके साथ ही लोकसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू है, इसी के साथ तेलंगाना में बीजेपी सांसद डॉक्टर अरविंद की टिप्पणी को लेकर नया महाभारत शुरू हो गया है। जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वोट किसी को भी दें लेकिन जीतेगा मोदी ही। बीजेपी सांसद ने कहा कि ईवीएम की कोई भी बटन दबाओ वोट कमल को ही जाएगा. इसी बयान को लेकर सियासत तेलंगाना में गरम हो चुकी है। बीआरसी नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ईवीएम मशीन पर निशान साधा है। जिसके साथ भारत राष्ट्र समिति (बीआरसी) ने चुनाव आयोग के इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की है।
विडियो नीचे है,,,
सांसद अरविंद कुमार अपने निर्वाचन क्षेत्र निजामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवादित बयान दिया है। उनका कहना है अगर आप अपना वोट नोटा को भी देंगे तो मैं जीतूंगा, अगर ‘ कार ‘ बीआरसी को वोट दोगे तो मैं ही जीतूंगा, आप ‘ पंजा ‘ कांग्रेस को वोट देंगे तब भी कमल जीतेगा उनके इस बयान से सियासत में महाभारत शुरू हो गई।
अहंकार से नहीं बोल रहा’
बीजेपी सांसद अरविंद कुमार ने दावा किया है कि वोट किसी की को भी दोगे तो आएंगे मोदी ही। भाजपा को ही वोट जाएगा टिप्पणी करने के मामले में अरविंद ने कहा कि वह किसी अहंकार में आकर नहीं बोल रहे हैं। बल्कि लोगों की सेवा की है और उसी को लेकर उनके पास आए हैं।
"नोटा, कार, हाथ, किसी को भी वोट दो, जीतेगा तो मोदी ही"
◆ तेलंगाना में भाजपा सांसद डी अरविंद का बयान #Congress | #EVM | #DharmapuriArvind | Dharmapuri Arvind pic.twitter.com/cIcEle7GNN
— News24 (@news24tvchannel) August 24, 2023