पति ने मेहनत कर पत्नी को पढ़ाया लिखाया बनाया नर्स, पत्नी बोली तुम काले हो, हमारा स्टेट्स मैच नही करता, दे रही तलाक़
पति ने मेहनत कर पत्नी को पढ़ाया लिखाया बनाया नर्स, पत्नी बोली तुम काले हो, हमारा स्टेट्स मैच नही करता, दे रही तलाक़
SDM Jyoti Mourya Case: एसडीएम ज्योति मौर्य मामला प्रकाश में आने के बाद देश में लगातार ऐसे कई मामले उभर रहे हैं। एसडीएम ज्योति मौर्य सड़क से लेकर गूगल तक में ट्रेंड कर चुकी है। ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है, जहां यूपी के कानपुर देहात से विवाह के बाद पढ़ाई एवं नौकरी फिर तलाक की धमकी जैसा मामला आया है,
पत्नी की पढ़ाई के प्रति मेहनत लगन देखकर अर्जुन सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाया कि वह सपने देखने लगी, पत्नी के पढ़ाई के लिए लाखों के कर्ज में डूब गया। पर, पत्नी की नौकरी लगने के बाद अब उसे तलाक लेना चाहती हैं, पत्नी कहती है. कि तुम काले हो हमारा कोई स्टेटस मैच नहीं करता. इसलिए तुमसे तलाक चाहिए, बॉलीवुड की फिल्म सूर्यवंशम से प्रभावित होकर अर्जुन सिंह ने अपनी पत्नी को पढ़ाया अब मिला ऐसा सिला की मीडिया लाइन में हुई चर्चा.
कानपुर देहात के रविंद्र पुरम गांव के रहने वाले अर्जुन सिंह ने जानकारी दी कि उसका विवाह 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्य के साथ हुई थी. विवाह के बाद सविता के मन में पढ़ाई के प्रति लगन और मेहनत देखकर पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लखा कर इस काबिल बना दिया. कि वह नर्स हो गई, दरअसल. नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अर्जुन ने अपनी पत्नी सविता मौर्या को रामा कॉलेज आप नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस में दाखिला कराया था.
पत्नी को पढ़ाने के लिए अर्जुन सिंह ने कर्ज भी लिया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पढ़ाई पूरी होने के बाद अर्जुन की पत्नी दिल्ली में जॉब लग गई। लेकिन कुछ समय के बाद अर्जुन सिंह और उनके परिवार वालों ने सविता को वापस कानपुर बुला लिया। जिसके बाद जोशी ने अपनी पत्नी की नौकरी रसूलाबाद के नारे खुर्द में बने एक स्वास्थ्य केंद्र में लगवा दी, जहां उसे अच्छी खासी पगार मिलने लगी. नौकरी मिलते ही 2 से 3 महीने के बाद उसका स्वभाव बदलने लगा,
सविता मौर्या अपने परिवार और पति से अलग होकर रसूलाबाद में एक किराए के कमरे में रहने लगी। वही पति का ऐसा आरोप है कि उसकी पत्नी कहती है कि मैं काला और नाटा हूं। जिसके चलते स्टेटस मैच नहीं होता। इसीलिए तलाक चाहिए पति अर्जुन सिंह ने बताया कि अपनी पत्नी सविता को पढ़ाई के लिए करीब 7 लाख का कर्ज लिया था। जिसे किसी कदर वह कर्ज को भर रहा है। लेकिन पत्नी को तलाक चाहिए. पति बोला मैं उसके साथ ही रहना चाहता हूं,
♦कानपुर देहात में भी शादी, नौकरी और बेवफाई
♦कानपुर देहात में ज्योति मौर्य पार्ट 2
♦पति ने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया
♦पत्नी की पढ़ाई के लिए लिया कर्ज
♦पति दर- दर की ठोकर खाने को मजबूर
♦शादी के बाद सविता मौर्या में पढ़ाई की लगन देख पति ने पढ़ाया
♦पढ़ाई… pic.twitter.com/GHb54AmiSn
— Knews (@Knewsindia) July 9, 2023
जब इस पूरे मामले में अर्जुन की पत्नी सविता मौर्य से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 1 साल की फीस ही दी है। कोई घर मकान नहीं बेचा है वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं। पढ़ाना लिखना भी नहीं चाहते है। फिलहाल आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य विवाद के बाद कानपुर देहात से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है