पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जा रही गीता फोगाट को पुलिस ने हिरासत में लिया देश के लिए ला चुकी है मेडल
यौन शोषण के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन में पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जा रही गीता फोगाट को पुलिस के द्वारा रोके जाने का दावा किया जा रहा है वही ट्वीट पर गीता फोगाट ने खुद जानकारी दी है बताया जा रहा है कि करनाल बाईपास पर दिल्ली पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका गीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा मुझे पुलिस थाने में जाने को बोल रहे हैं हद हो गई है। जिस को थाने ले जाना चाहिए उसका बैठकर इंटरव्यू लिया जा रहा।
अभी भी मेरी गाड़ी को करनाल bypass पर आपकी पुलिस ने रोका हुआ है शर्म आती है ऐसी पुलिस पर https://t.co/ez1iT5ycsd
— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023
दिल्ली पुलिस ने सुबह ही ट्वीट करके लिखा था कि दिल्ली पुलिसगिरी समर्थन प्रदर्शन करते हुए अधिकार का सम्मान करती है कानून सम्मत तरीके से जंतर-मंतर पर अपना धरना करें किसी भी प्रदर्शनकारी को मिलने से किसी को रोका नहीं गया। स्ट्रीट को रिट्वीट करते हुए गीता फोगाट ने लिखा अभी भी मेरी गाड़ी को करनाल बाईपास पर पुलिस के द्वारा रोका गया है शर्म आनी चाहिए