पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उगला जहर, ऐश्वर्या राय को लेकर बोली गंदी बात, बेशर्मी से हंसता रहा अफरीदी
World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन अफगानिस्तान से भी खराब रहा, इसके बाद यहां के क्रिकेटर हर किसी के निशाने पर हैं पूर्व पाकिस्तान के क्रिकेटर और टीम के कप्तान खिलाड़ियों और बोर्ड पर अब अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रजाक ने इस मामले पर जहर उगला है,
पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में छोटी टीमों से भी खराब रहा है, बाबर आजम की कप्तानी वाली यह टीम सेमीफाइनल तो दूर प्ले ऑफ तक पहुंचने में नाकाम रही, इस टीम ने नौ माचो में सिर्फ चार मैच ही जीते और अफगानिस्तान जैसी टीम से भी करारी हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद से ही पाकिस्तान में टीम जमकर आलोचनाएं हो रही हैं, बाबर आजम की कप्तानी और अन्य खिलाड़ियों को खूब लताड़ा जा रहा है, ऐसा ही करने के चक्कर में पाकिस्तान का एक पूर्व खिलाड़ी अब विश्व की सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर जहर उगला है
विडियो नीचे है…
ऐश्वर्या का नाम लेकर बोली घटिया बात
पाकिस्तान का पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर 2011 में विश्व कप का सेमीफाइनल खेलने वाला आखिरी पाकिस्तानी टीम के सदस्य अब्दुल रज्जाक ने भी इस मामले में पीछे नहीं रहा वह लगातार टीम के प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को क्रिटिसाइज करने से नहीं चूक रहा, खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी निशाना साधा, सोमवार 13 नंबर को एक कार्यक्रम के दौरान जब रजक ने टीम और बॉलीवुड की स्टार ऐश्वर्या राय को लेकर घटिया बात बोल दी
अब्दुल रज्जाक ने उदाहरण देकर कहा कि पूर्व कप्तान यूनुस खान की नियत अच्छी थी इसलिए वह अपने कप्तान और पाकिस्तान के लिए प्रदर्शन कर रहा था फिर अब्दुल ने कहा कि मौजूदा स्थिति में पाकिस्तान बॉर्डर और टीम की नियत पर सवाल उठाया जा सकते हैं उनकी नियत ही नहीं है कि खिलाड़ियों का विकास हो सके, अब्दुल रज्जाक के ने अपनी जुबान पर लगाम न लगाते हुए कहा किसी की नियत ऐसी है कि ऐश्वर्या राय से शादी करें फिर बच्चे भी सुंदर हो जाए तो ऐसा नहीं हो सकता
हस्ते रहे अफरीदी और उमर गुल
इसमें हैरानी की बातें है कि इस घटिया बयान को सुनने के बाद इवेंट में मौजूद पत्रकार और अन्य लोग ठहाके लगाने लगे, अब्दुल रजाक के बगल में बैठा शाहिद अफरीदी , उमर गुल और सईद अजमल जैसे पूर्व खिलाड़ी भी हंसने लगे और जोर-जोर से तालियां बजाने लगे ,लेकिन सोशल मीडिया पर अब्दुल रजाक को खूब लताड़ा जा रहा है,
Shameful example given by Abdul Razzaq. #AbdulRazzaq #CWC23 pic.twitter.com/AOboOVHoQU
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) November 13, 2023