पीएम मोदी को क्यों लिखना पड़ा देशवासियों को पत्र, चुनाव की घोषणा से पहले जनता से मांगा साथ

पीएम मोदी न्यूज: निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3:00 बजे चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है और मुझे सब का साथ मिला है और आशा है कि आगे भी मिलता रहेगा

PM Modi Letter: लोकसभा चुनाव की घोषणा में अब से कुछ घंटे का वक्त और बचा हुआ है चुनाव आयोग आज दोपहर 3:00 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक पत्र लिखा है

MP News: मध्य प्रदेश में अधिकारियों का ताबड़तोड तबादले, देखे नवीन पदस्थापना 

 

मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए लिखा है कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास सहयोग और समर्थन से जुड़ा हुआ एक मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना बहुत ही कठिन है

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे परिवार जनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों से मेरी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. सबसे बड़ी पूंजी है। अपनी हर नीति हर फैसले के जरिए गरीबों किसानों युवाओं और महिलाओं के जीवन के स्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए संकल्प लिया है. सरकार ने जो ईमानदार प्रयास किए हैं उनके सार्थक परिणाम हमारे सामने आए है

लोगों से मांगा आशीर्वाद और सुझाव

प्रधानमंत्री ने इसी के साथ कहा कि विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश और हम आगे बढ़ रहे हैं उसकी पूर्ति में मुझे आपके विचारों और सुझावों साथ और सहयोग की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद और समर्थन हमें निरंतर मिलता रहेगा राष्ट्र निर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके और बिना रुके निरंतर जारी रहेंगे यह मोदी की गारंटी है 

पीएम ने गिनाएं अपने  काम

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में सरकार के कार्य भी गिनाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने माता बहनों को सहायता देने के अनेक प्रयास किए हैं जो केवल आम लोगों के भरोसे और विश्वास के कारण हुए उन्होंने इसी के साथ अपने कई कार्य बताएं जिनमें शामिल है

पीएम आवास योजना के जरिए पक्के मकान सभी के लिए बिजली पानी गैस की समुचित व्यवस्था आयुष्मान भारत योजना के जरिए इलाज की व्यवस्थाएं किसानों को आर्थिक सहायता मातृ वंदना योजना के जरिए महिलाओं को सहायता दिए है

 

Exit mobile version