पूंजी पतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त है भाजपा सरकार
politics news: पूंजी पतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त है भाजपा सरकार
राहुल गांधी ने बढ़ते टमाटर, फूलगोभी, तूर दाल ब्रांडेड अरहर दाल, वही गैस सिलेंडर के दामों को लेकर उन्होंने ट्वीट किया उन्होंने लिखा कि टमाटर ₹140 किलो .फूलगोभी ₹80 किलो. तुअर दाल ₹148 किलो .ब्रांडेड अरहर दाल ₹219 किलो तथा पकाने का गैस सिलेंडर 1100 के पार। पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त है भाजपा सरकार.
गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल गई। युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है। कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले। नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा – भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे। 9 साल का एक ही सवाल है!आखिर किसका है ये अमृतकाल? राहुल गांधी के इस ट्वीट पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना जवाब दिया है, पाश्चात्य संस्कृति में पले-बढ़े राहुल गांधी जी से क्या उम्मीद कर सकते हैं? वह छुट्टियां मनाने भी विदेश जाते हैं भारत में नहीं जाते, भारत के लोगों को खुद ही समझना चाहिए,
टमाटर: ₹140/किलो
फूल गोभी: ₹80/किलो
तुअर दाल: ₹148/किलो
ब्रांडेड अरहर दाल: ₹219/किलोऔर पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार
पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई।
युवा बेरोज़गार हैं,…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2023
पाश्चात्य संस्कृति में पले-बढ़े राहुल गांधी जी से क्या उम्मीद कर सकते हैं? pic.twitter.com/2X813CpKJz
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 29, 2023