बिपरजॉय के असर से क्या रीवा सीधी का मौसम बदलेगा, मध्य प्रदेश में चक्रवात का असर
MP News: बिपरजॉय के असर से क्या रीवा सीधी का मौसम बदलेगा, मध्य प्रदेश में चक्रवात का असर
बिपरजॉय तूफान इन दिनों देश में सक्रिय है जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में अलर्ट भी जारी हो चुका है। 18 और 19 जून को राजस्थान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में बारिश हो सकती है ग्वालियर और चंबल में। तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वही 50 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज आंधी भी चल सकती है, वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान माने तो मध्य प्रदेश में बारिश के सिस्टम सक्रिय रहेंगे कुछ क्षेत्रों में कम तो कुछ क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
Bhojpuri Update: पवन सिंह ने ये क्या कर दिया, लोगों ने सौ बार देखा ये सीन, अब तक का जबरदस्त सीन
आईएमडी के सीनियर ममता यादव ने जानकारी दी कि। 19 जून से पहले तूफान से संबंधित लो प्रेशर एरिया का सेंटर नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के आस पास रहेगा। जिसके चलते सीमावर्ती क्षेत्र ग्वालियर और चंबल में इसका असर देखने को मिल सकता है। ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना श्योपुरकला में तेज बारिश हो सकती है।
अभी भी मध्यप्रदेश में प्री मानसून एक्टिव है। कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है तो दिन और रात का तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी। टीकमगढ़ छिंदवाड़ा में ज्यादातर दिन और रात में गर्मी रहेगी। इन क्षेत्रों में 40 डिग्री या इससे ज्यादा तापमान रहेगा, अगले दिन 16 अट्ठारह तक ऐसा ही तापमान रह सकता है।
मध्य प्रदेश के जिलों के साथ-साथ रीवा सीधी का भी तापमान लगातार बढ़ता रहेगा। जिसमें सीधी का 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है तो रीवा का 41 डिग्री। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो यहां के क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। तूफान का असर इन जिलों में न्यूनतम ही देखने को मिलेगा.