बीच सड़क पर परिवारिक हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी छोड़ सास को घर ले जाने की जिद करता रहा, दामाद
एक पत्नी अपने पति के साथ ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं हुई. तब पति ने सास को ही साथ चलने की जिद करने लगा इस समय भागलपुर की सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गई लोग बीच सड़क पर सास और दामाद का हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने लगे. दरअसल भागलपुर के पीरपैंती की रहने वाली कविता का विवाह नाथ नगर के पंकज दास से हुआ था, पर पत्नी अपने ससुराल से मायके चली गई वापस वह ससुराल नहीं जा रही थी
अचानक दामाद को सास मौके पर नजर आ गई. इसके बाद दामाद पंकज ने अपने सास के पैर पकड़ लिए और पत्नी को घर भेजने की गुहार लगाता रहा. पर सास ने एक भी ना सुनी तभी दामाद ने इरादा बदल दिया और सास को ही घर ले जाने की जिद करने लगा. यह देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगीं
पूरी खबर नीचे है…
शादी को हुए 10 साल
दोनों पति-पत्नी की शादी 10 साल पहले हुई थी शादी के बाद से ही दोनों के बीच बाद विवाद नोक झोंक का सिलसिला शुरू हो गया था। बीते 6 महीने से दोनों अलग-अलग रहने लगे थे. जब पूरा मामला न्यायालय तक पहुंच गया तो बीच सड़क पर दामाद अपनी सास के पैर पड़कर पत्नी और बच्चों कि घर वापसी की गुहार लगाने लगा
लड़की की मां मनखा देवी ने अपने दामाद पंकज दास के ऊपर आरोप लगाए हैं. कि वह शादी के बाद मेरी बेटी से मारपीट लड़ाई झगड़ा करता था तथा उसे आए दिन प्रताड़ित करता था. दामाद की बहन और उसकी मां मेरी बेटी के साथ दहेज के लिए प्रतिदिन मारपीट किया करते थे और उसे घर से भगा दिए थे. तब के बाद से अब तक उसे लेकर नहीं जाना चाहता और अब कहता है कि उसके बदले तुमको ही ले जाएंगे
पति ने कहा सास ही मेरी पत्नी है
पति पंकज दास का कहना है की लड़की की मां मेरी पत्नी को ससुराल नहीं आने देती. हमारे दो बच्चे हैं उनसे भी बातचीत नहीं करने देती मेरे ऊपर प्रताड़ना का केस भी कर दी है। इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी तभी लोगों ने समझा बुझा कर दोनों पक्ष को घर भेज दिया