Mauganj

मऊगंज जिला की सबसे अच्छी और बड़ी बाजार कौन सी है? नागपुर तक इस नगर पंचायत का चलता है नाम

मऊगंज जिला की सबसे अच्छी और बड़ी बाजार कौन सी है? नागपुर तक इस नगर पंचायत का चलता है नाम 

मध्य प्रदेश का 53वा जिला मऊगंज अब अपने अस्तित्व में आ चुका है। मऊगंज को अब विधानसभा के तौर पर नहीं बल्कि एक जिला के तौर पर देखा जा रहा है। 4 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला बनाने की घोषणा मऊगंज को की थी इसके बाद 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन यह जिला पूर्ण रूपेण अपने अस्तित्व में आ गया। रीवा जिला से अलग होकर मऊगंज एक जिला बना जिला की मांग दो दशक से चलती आ रही थी, मऊगंज जिला में देवतालाब, हाटेश्वरनाथ, बहुती वाटरफॉल एवं नईगढ़ी स्थित है, इस जिले कि भाषा हिंदी और बघेली प्रमुख रूप से है, मऊगंज में शहरो की बात करें तो, मऊगंज नगर, हनुमना, देवतालाब, शाहपुर, खटखरी, पहाड़ी शहरी क्षेत्र में आते है, तब वह कौन सी बाजार है जो नागपुर तक प्रसिद्धि है, 

पूरी खबर नीचे है,,,

20230930 144645
रीवा में रेल कोच रेस्टोरेंट दिखने में ट्रेन का डिब्बा पर अंदर मौजूद है आलीशान सुविधा
20230930 081709
चलते – चलते हवा में उड़ गया ट्रैक्टर, ट्रॉली जमीन पर ट्रैक्टर और लोग हवा में , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मऊगंज जिले की यह बाजार नागपुर तक प्रसिद्धि है, 

दरअसल, मऊगंज जिले में कई बाजार है। स्थित है  बाजारों में अगर बात करें तो यहां बड़े शहरों की सभी चीज मिल जाती है। जो हफ्ते में 2 दिन बाजार दिवस घोषित रहता है। वह हनुमना मार्केट है। उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित यह नगर पंचायत मऊगंज जिले की सबसे अच्छी बाजार मानी जाती है, हनुमना क्षेत्र को संपूर्ण विंध्य और नागपुर और उत्तर प्रदेश तक जाना जाता है, मुख्य बात है कि यह सीमावर्ती क्षेत्र में आता है। जिसके कारण चारो क्षेत्र के लोगों का यहां आना – जाना लगा रहता है, इसी वजह से यहां कि बाजार में भीड़ रहती है, 

नागपुर उत्तर प्रदेश तक हनुमना

दरअसल, हनुमना उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है। चारों दिशाओं से लोग मुसाफिर यहां पहुंचते है, नागपुर की बात करें तो हनुमना बस स्टैंड में नागपुर कि बसे आती जाती रहती है, जिसके वजह से हनुमना नागपुर का संबंध हो जाता है, मऊगंज की यह बाजार शाम होते ही अपने रंग में आ जाती है, 84 क्षेत्र की भीड़ हनुमना को रात 9 बजे तक व्यस्त रखती है, यही कारण है कि हनुमना मऊगंज जिले की सबसे शानदार बाजार है, और नागपुर तक जाना जाता है, 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button