मजदूरी करने वाले मजदूर की चमकी किस्मत, बकरी चराते – चराते बना करोड़पति, जश्न का माहौल
मजदूरी करने वाले मजदूर की चमकी किस्मत, बकरी चराते – चराते बना करोड़पति, जश्न का माहौल
ऊपर वाला जब भी देता है, तो देता है चफ्फर फाड़ के है, इस कहावत के उदाहरण देश दुनिया में आते ही रहते है, ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान से आया है। जहां एक मजदूर जो तिहाडी मजदूरी करके अपना घर परिवार चलता था अचानक उसकी किस्मत ऐसी जगी कि चारों तरफ खुशी का माहौल है। मजदूर बकरियों के लिए घास काटने गया हुआ था। कि अचानक बकरियां चराते चराते उसे एक ऐसी खबर लगी जिस पर उसने विश्वास नहीं किया और तुरंत वहां से घर पहुंचा तब पता चला कि वह करोड़पति बन गया है और चारों तरफ गांव में जश्न का माहौल है,
तिहाड़ी मजदूर की ऐसी जगी किस्मत
दरअसल ,हैरान कर देने वाला मामला पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धवान का है। जहां कुछ घंटे में ही एक तिहाड़ी मजदूर की किस्मत जाग उठी और वह कुछ ही घंटे में करोड़पति बन गया। बताया गया कि तिहाड़ी मजदूर बकरियों के लिए घास काटने गया हुआ था। तभी उसे एक ऐसी खबर लगी कि वह सीधा घर की तरफ भाग तब पता चला कि वह करोड़पति बन गया है। जैसे ही खबर पूरे गांव में फैलती है तो चारों तरफ जश्न का माहौल हो जाता है, लोगों ने बताया कि वह तिहाड़ी मजदूरी एवं बकरियां चराता था।
40 रूपए उधार लेकर लॉटरी का टिकट खरीदा
यह मामला पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले के मंगलकोट खुरतुबापुर गांव का है। यहां रहने वाले भास्कर माझी दूसरे के यहां तिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था और वह बकरियां भी चराता था, रविवार की सुबह उसने ₹40 उधार लेकर लॉटरी का टिकट खरीदा था। इसके बाद वह बकरियों के लिए घास काटने खेत की तरफ गया हुआ था। तभी उसकी लॉटरी लगने की खबर फैलने लगी वह तुरंत वहां से घर भाग तब उसे पता लगा कि उसकी लॉटरी लग गई है और वह कुछ ही घंटे में करोड़पति बन गया है,