नेशनल हेडलाइंस

मुकेश अंबानी ने अपने इस कर्मचारी को दिया बड़ा तोहफा, 1500 करोड़ रुपए का दे डाला घर

भारत देश के अमीरों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अपनी कंपनी में 43 साल से कार्य कर रहे एक कर्मचारी को 15सौ करोड़ रुपए का घर खरीदा है। कर्मचारी मनोज मोदी जो न सिर्फ मुकेश अंबानी के सबसे खास हैं बल्कि उनके नजदीकी मित्र है।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर बाप बेटे की यह जोड़ी बॉलीवुड में कर रही धमाल जाने क्यों

मुकेश अंबानी और मनोज दोनों मुंबई के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी में एक साथ अध्ययन किया था। मुकेश अंबानी जब रिलायंस कंपनी में कार्य शुरू किए तो उन्होंने मनोज को भी अपने पास रख लिया रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1980 से काम कर रहे मनोज और मुकेश अंबानी धंधे से एक साथ जुड़े हुए हैं उनके फैसले लेने के लिए सबसे ज्यादा भरोसा मनोज पर ही किया करते हैं

अंबानी परिवार मनोज मोदी को काफी इज्जत देता है और वह बच्चों के लिए प्रेरणा के तौर पर बने भी रहते हैं वर्ष 2016 में मनोज मोदी की बेटी की विवाह मुकेश अंबानी के घर इंटेलिया से हुई थी 2007 में रिलायंस रिटेल के CEO बनाए गए मनोज मोदी वह अंबानी परिवार के  तीन पीढ़ियों के साथ काम कर चुके हैं। 

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,छोटा फल समझकर नज़र अंदाज मत करना,इन रोगों के लिऐ वरदान है पपीता जाने कैसे?

प्रॉपर्टी वेबसाइट मैजिकब्रिक्स एक रिपोर्ट के माने तो मनोज को गिफ्ट में मिले घर का नाम चौका देने वाला है उनके घर का नाम वृंदावन है जिसकी कीमत ₹150000000 की है यह घर नेपीयन सी रोड पर बना है और इलाके मुंबई के सबसे पास में है

इतनी कीमत  घर 22 मंजिला का है जिसमें 1. 7लाख वर्ग फिट क्षेत्र में बनाया गया है  घर एक  900 वर्ग फीट में फैला हुआ है घर की बनवाट तलाती एंड एलएलपी है बिल्डिंग के लगभग 6 फ्लोर कार पार्किंग के लिए बनाए गए हैं घर के तीनों तरफ समुद्र का नजारा है वह कुछ रिपोर्ट के आधार पर घर के फर्नीचर की कीमत ही 8 से 10 करोड़ बताई जा रही

रिलायंस कंपनी के मास्टर है मनोज मोदी मुकेश अंबानी के हजीरा पेट्रोल केमिकल जामनगर रिफाइनरी टेलीकॉम बिजनेस और अन्य बड़े बिजनेस प्रोजेक्ट संभाल चुके हैं। जामनगर की रिफाइनरी में काम करने के दौरान कांट्रैक्टर और व्यापारियों के बीच जबरदस्त डीलिंग का मुशायरा पेश किया था मनोज मोदी ने

इस कार्य के बाद मनोज मोदी मुकेश अंबानी के चहेते बन गए थे आप जो जिओ की सिम इस्तेमाल कर रहे हैं यानी जियो का बेहतरीन सुविधा आपके कार्य आ रही है तो इसमें मनोज मोदी का दिमाग रहा है मनोज ने फेसबुक इंक के साथ 5.7 अरब डालर की डील में महत्वपूर्ण योगदान रहा 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button