रीवा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीवा ने जड़कुड़, पिपराही अदवांचल का किया औचक निरीक्षण

  1. रीवा जिले के सबसे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र जड़कुड़, पिपराही हर्रई प्रताप का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा निरीक्षण

डॉक्टर सौरभ संजय सोनवणे आईएएस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के द्वारा रीवा जिले के सबसे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र हर्रई प्रताप सिंह जयपुर एवं पिपराही अपनी गांव में कड़ा निरीक्षण तथा CFT पिपराही में समीक्षा बैठक।

इसे भी पढ़े,, क्लिक,,मध्यप्रदेश में हुए ताबड़तोड़ तबादले 7 IPS अधिकारियों को मिली नई पदस्थापना देखें पूरी लिस्ट

ग्राम पंचायतों में से एक हर्रई प्रताप के अमृत सरोवर का निरीक्षण करते समय लेबर कम पाए जाने पर लाडली बहना योजना की तरह प्रगति देखने को नहीं मिल रही तथा अमृत सरोवर के दो काम अधूरे होने के कारण कार्य से संबंधित सचिव को कारण बताओ सूचना नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

▪️ कार्य को लेकर कई बार निर्देश दिए गए आदेश देने के बावजूद गौशाला एवं अमृत सरोवर कार्य निर्माण पूरे ना होने के कार्य संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़े,, क्लिक,,सीएम शिवराज ने किसानों को दी बड़ी सौगात,सिंगल क्लिक के माध्यम से सहायता राशि का किया वितरण

गौशाला एवं अमृत सरोवर जनपद में भुगतान में देरी होने के कारण एवं पंचायतों का सही तरीके से निरीक्षण ना होने पर विगत  वर्षों में अधिक संख्या में कार्य अधूरे होने से CEO जनपद, सहायक लेखा अधिकारी एवं उपयंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश दिए गए।

▪️ सभी गौशालाओं का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद एवं सभी निरीक्षण के उपरांत प्रतिवेदन जिला पंचायत को प्रेषित करने के आदेश दिए गए।

इसे भी पढ़े,, क्लिक,,क्या कल जारी होगा मध्य प्रदेश का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, एक ही दिन होंगे घोषित

▪️CFT पिपराही में बैठक ली गई बैठक के दौरान सर दमन सचिव श्रीकांत अनुपस्थित पाए गए तथा लाडली बहना योजना के पंजीयन बहुत कम पाए गए गौशाला एवं अमृत सरोवर का कार्य पूरा ना होने पर सचिव श्री कांत शुक्ला के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिए गए।

▪️

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button