मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीवा ने जड़कुड़, पिपराही अदवांचल का किया औचक निरीक्षण
- रीवा जिले के सबसे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र जड़कुड़, पिपराही हर्रई प्रताप का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा निरीक्षण
डॉक्टर सौरभ संजय सोनवणे आईएएस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के द्वारा रीवा जिले के सबसे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र हर्रई प्रताप सिंह जयपुर एवं पिपराही अपनी गांव में कड़ा निरीक्षण तथा CFT पिपराही में समीक्षा बैठक।
ग्राम पंचायतों में से एक हर्रई प्रताप के अमृत सरोवर का निरीक्षण करते समय लेबर कम पाए जाने पर लाडली बहना योजना की तरह प्रगति देखने को नहीं मिल रही तथा अमृत सरोवर के दो काम अधूरे होने के कारण कार्य से संबंधित सचिव को कारण बताओ सूचना नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
▪️ कार्य को लेकर कई बार निर्देश दिए गए आदेश देने के बावजूद गौशाला एवं अमृत सरोवर कार्य निर्माण पूरे ना होने के कार्य संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
गौशाला एवं अमृत सरोवर जनपद में भुगतान में देरी होने के कारण एवं पंचायतों का सही तरीके से निरीक्षण ना होने पर विगत वर्षों में अधिक संख्या में कार्य अधूरे होने से CEO जनपद, सहायक लेखा अधिकारी एवं उपयंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश दिए गए।
▪️ सभी गौशालाओं का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद एवं सभी निरीक्षण के उपरांत प्रतिवेदन जिला पंचायत को प्रेषित करने के आदेश दिए गए।
▪️CFT पिपराही में बैठक ली गई बैठक के दौरान सर दमन सचिव श्रीकांत अनुपस्थित पाए गए तथा लाडली बहना योजना के पंजीयन बहुत कम पाए गए गौशाला एवं अमृत सरोवर का कार्य पूरा ना होने पर सचिव श्री कांत शुक्ला के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिए गए।
▪️