मध्य प्रदेश

मोहन यादव कैबिनेट का फैसला, इस जिले में 111 करोड़ का बनेगा बायपास, राजमार्गों के लिए 5 हजार 812 करोड़ रूपये पर लगी मुहर 

MP cabinet meeting 5March: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में कैबिनेट की अहम बैठक पूरी हो चुकी है. कैबिनेट बैठक में करीब एक दर्जन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा हुई साथ ही पंचायत सचिव की मौत पर परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति और डायल 100 के संचालन कंपनी 6 माह की सीमा बढ़ाने सहित नीमच में 111 करोड़ का बाईपास तथा राजमार्गों के लिए 5812 करोड रुपए परियोजना की स्वीकृति दी गई

नीमच में बायपास निर्माण के लिये 111 करोड़ रूपये स्वीकृति 

कैबिनेट मीटिंग के द्वारा नीमच जिले में 1111 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से नीमच बाईपास वाया जयसिंहपुरा बघराना नयागांव मार्ग की लंबाई 21.20 किलोमीटर के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दे दी गई है इस बाईपास के बन जाने से मंदसौर तथा चित्तौड़गढ़ की तरफ से यातायात और नीमच के जीर्ण चीता खेड़ा क्षेत्र से आने वाले आता को भी राजस्थान के छोटी सादड़ी/ बाँसवाड़ा के आने जाने में सुविधा मिलेगी शहर के आंतरिक यातायात में सुधार होगा

राज्य राजमार्गों के उन्नयन के लिये 5 हजार 812 करोड़ रूपये को मिली मंजूरी

कैबिनेट में न्यू डेवलपमेंट बैंक की सहायता से मध्य प्रदेश में राज्य राज्य मार्गों के उन्नयन के लिए 5812 करोड रुपए की राशि को स्वीकृति दी गई है परियोजना के लिए 468 करोड रुपए का लोन न्यू डेव्हलपमेंट बैंक के द्वारा दिया जाएगा एवं शेष 1744 को रुपए शासन द्वारा वाहन होगा योजना के अंतर्गत प्रदेश में करीब 884.63 किलोमीटर राज्य राजमार्ग मुख्य जिला मार्ग का विकास दो लेन मय पेव्हड शोल्डर/4-लेन में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एण्ड कंसस्ट्रक्शन (ई.पी.सी.) मॉडल पर किया जाएगा, परियोजना के ज्ञानवान के फल स्वरुप जनता को अच्छी गुणवत्ता की सुरक्षा सड़कों पर आवागमन की सुविधा मिलेगी प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए मप्र सड़क विकास निगम एवं लोक निर्माण के द्वारा पूर्व में एनडीबी परियोजना अंतर्गत 3500 किलोमीटर सड़कों एवं 350 फूलों का निर्माण कार्य किए गए 

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button