मोहम्मद शमी को योगी सरकार ने दिया खास गिफ्ट, पूरे गांव में आई खुशी की लहर
Mohhmad shami: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था 6 पारियों में उन्होंने 23 विकेट लिए हैं साथ ही वह वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं
मोहम्मद शमी को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से देश के लिए दिए गए योगदान का एक नायाब तोहफा है. ऐसी पहल से क्षेत्र से क्रिकेट को और भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही नए युवा अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे
मोहम्मद शमी गोल्डन बॉल के प्रबल दावेदार:
शामी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखे गए और अभी तक 6 पारियों में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए. साथ ही विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज भी बने
योगी सरकार का तोहफा:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मोहम्मद शमी के गांव अमरोहा के सहसपुर अली नगर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया में तेजी देखी गई है. CDO अश्विनी कुमार मिश्रा ने अन्य अधिकारियों के साथ जया विकासखंड स्थित समय के गांव का निरीक्षण किया जिसके बाद स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की प्रक्रिया तेज की गई
सहसपुर में ख़ुशी की लहर:
सरकार के इस ऐलान के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर बनी हुई है. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी का परिवार यही रहता है और शामी भी यहां आया करते हैं. अमरोहा के सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि 5 सितंबर 2023 को मुख्यालय सचिव का पत्र मिला था जिसको आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है