युवक ने अपने परिवार के 5 लोगों की फरसे से काट कर मौत के घाट उतार दिया.
UP Crime News: युवक ने अपने परिवार के 5 लोगों की फरसे से काट कर मौत के घाट उतार दिया
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीती रात एक युवक ने अपने परिवार के पांच लोगों को धारदार हथियार से हत्या कर दी है, साथ ही युवक ने भी खुद को गोली मारकर खत्म कर लिया है, यह मामला गोकुलपुर गांव का है जोकि किशनीपुर थाना अंतर्गत आता है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप चुका है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने अपनी पत्नी उसके पिता यानी अपने ससुर पर भी फरसे से वार किया था. वह इस हमले से दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. साथी अंजाम देने वाले युवक के साथ उसकी पत्नी तथा मां की हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है
यह जानकारी जैसे पुलिस को लगी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश की. घटना की जानकारी जैसे ही उत्तर प्रदेश के एसडीजी प्रशांत कुमार (SDG prashant kumar) को लगी वह भी घटनास्थल पर पहुंचे.
अपने भाई की शादी में सम्मिलित होने के लिए आया था आरोपी सोहवीर. जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि सोहवीर यादव नोएडा में एक कंप्यूटर केंद्र को चलाता है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक अपने भाई के विवाह में शामिल होने के लिए कुछ दिन पहले ही गांव आया था। भाई की बारात बीते 2 दिन इटावा से रिटर्न गांव आई थी
बताया जा रहा है घर में विवाह का माहौल था सभी खुश नजर आ रहे थे वही विवाह अवसर पर भोज रखा गया था। सभी लगभग 12:00 बजे तक सोने चले गए थे। सोते समय भाई और भाई की पत्नी को छत में ही फरसे से काट कर हत्या की। साथ नीचे सो रहे भाई के दोस्त और जीजा पर भी हमला कर दिया, जैसे ही हल्ला हुआ तो आरोपी युवक की पत्नी और पिता भी आ गए जिसके बाद आरोपी सोहवीर ने उन पर भी हमला कर दिया.
हमला करते ही सोहवीर को रोकने गए तो। उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। साथी सोहवीर ने खुद को भी गोली मार दी. गोली की आवाज तथा चीख-पुकार सुनते ही पूरा ग्रामीण क्षेत्र एकत्रित हो गए वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है
मैनपुरी जिले में सोहवीर ने अपने परिवार के 5 लोगों (2 भाई, भाई की नवविवाहित पत्नी, बहनोई और दोस्त) की फरसे से काटकर हत्या कर दी. #UttarPradesh #Crime #CrimeNews pic.twitter.com/N35YAT9wE9
— AajTak (@aajtak) June 24, 2023
दूसरे साइट की सामग्री के लिए विंध्य रियासत जिम्मेदार नहीं।