रीवा के दो नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता खत्म। MP Nursing College Scam
रीवा।। मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाले के जांच के रिश्वत खुलासा (MP Nursing College Scam)के बाद CM मोहन यादव ने प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज को बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें रीवा जिले के दो कॉलेज शामिल है।
सीएम डॉ .मोहन यादव ने नर्सिंग कॉलेज की जांच भ्रष्टाचार तथा अनफिट कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेज को बंद करने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसमें रीवा के दो नर्सिंग कॉलेज शामिल किए गए हैं।
रीवा के इन 2 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता खत्म
मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा प्रदेश भर के 66 नर्सिंग कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए है। जिसमें रीवा के गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज रीवा और स्वस्तिक नर्सिंग कॉलेज रीवा को बंद करने के आदेश जारी हुए है।
इन 66 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता हुई निरस्त
मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने इन सभी 66 कॉलेजों की मान्यता निरस्त कर दी है। यह आदेश मप्र हाईकोर्ट के रिट पिटीशन 1080/2022 में 13 फरवरी 2024 को दिए गए फैसले के तारतम्य में दिए गए हैं।
- बैतूल-8
- भोपाल-6
- इंदौर-5
- छतरपुर-4
- धार-4
- सीहोर-4
- नर्मदापुरम 3
- भिंड-2
- छिंदवाड़ा-2
- जबलपुर-2
- झाबुआ-2
- मंडला-2
- रीवा-2
- सिवनी-2
- शहडोल-2
- अलीराजपुर-1
- अनूपपुर-1
- बड़वानी-1
- बुरहानपुर-1
- देवास-1
- ग्वालियर-1
- खंडवा-1
- खरगोन-1
- मुरैना-1
- पन्ना-1
- सागर-1
- टीकमगढ़-1
- उज्जैन-1
- उमरिया-1
- विदिशा-1
- श्योपुर-1