रीवा

रीवा जिले में लाडली बहना योजना के 400608 फार्म ऑनलाइन हुए, देखे आपके यहां से कितने प्राप्त हुऐ

महीने की अंतिम तारीख रात 9:00 बजे तक 400608 लाडली बहना योजना के आवेदन प्राप्त हुए आवेदनों पत्रों की सूची ग्राम पंचायत एवं निर्धारित स्थलों पर प्रकाशित कर दी गई है। अगर किसी भी तरह की आपत्ति जतानी हो तो 15 मई तक आवेदन की स्थिति पर आपत्ति जता सकते हैं वही निराकरण के बाद पात्र हितग्राहियों के अंतिम राशि 10 जून को उनके निर्धारित खातों में कर दी जाएगी वह रीवा जिले की समस्त तहसीलें एवं जनपद पंचायत के आंकड़े यहां मौजूद हैं

जनपद पंचायत के आंकड़े

रीवा जिले की बात करें तो सिरमोर इस योजना में नंबर वन पर है कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मीडिया को जानकारी दी जनपद पंचायत में और 30126 हनुमाना जनपद पंचायत में 42290 वही जनपद पंचायत जवा में 33945 तथा मऊगंज जनपद पंचायत में 29720 एवं नईगढ़ी जनपद पंचायत में 28513 तथा रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में 42400 सत्रह रीवा जनपद पंचायत में 43984 सिरमौर जनपद पंचायत में 47538 और जनपद पंचायत में 37763 आवेदन लाडली बहना योजना के प्राप्त हुऐ 

इसी लिस्ट में रीवा नगर निगम में 27410 आवेदन प्राप्त हुई वहीं नगर निगम के 45 वार्डों में 47410 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन हुए तथा 12 नगर पंचायतों के 15 15 वार्डों में शिविर लगाए गए वह बैकुंठपुर नगर परिषद में 1632 तथा चाकघाट नगर परिषद में 1698 और डभौरा नगर परिषद में 3202 तथा गोविंदगढ़ नगर परिषद में 1965 एवं गुण नगर परिषद में 2521 आवेदन की प्राप्ति हुई

इसी कड़ी में हनुमाना नगर परिषद में 2697 मंगवा नगर परिषद में 2382 मऊगंज नगर परिषद में 4072 नईगढ़ी नगर परिषद में 1841 सिरमौर नगर परिषद में 1793 सिमरिया नगर परिषद में 2288 चौथ नगर परिषद में 2807 आवेदन पत्र प्राप्त हुऐ है। नगर परिषद की अगर बात करें तो बैकुंठपुर कम और सबसे ज्यादा आवेदन मऊगंज से नगर परिषद से प्राप्त हुए

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button