रीवा

रीवा पहुंची भजन गायिका मैथिली ठाकुर, बघेली बोली की सराहना, तीसरी बार पहुंची रीवा 

 

Rewa News: भजन राष्ट्रीय गायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम 15 मार्च को गुढ विधानसभा क्षेत्र के बदवार में हुआ. रीवा राजनिवास में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के द्वारा श्री फल देकर भजन गायिका का स्वागत किया गया। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने रीवा वासियो की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि यहां की भाषा मुझे बहुत अच्छी लगती है मैं तीसरी बार रीवा पहुंची हूं इससे पहले मैं देवतालाब और कृष्णा राजकपूर  ऑडिटोरियम में भी कार्यक्रम कर चुकी है 

IMG 20240316 WA0009
Maithili thakur social media

भजन गायिका मैथिली ठाकुर को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कल्चर एम्बेसडर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। इसके बाद मैथिली ठाकुर गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के बदवार पहुंची, उन्होंने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि

कल शाम बदवार (रीवा) में श्री श्री १००८ रावतपुर सरकार महाराज जी के सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में गायन प्रस्तुति देने मुझे आमंत्रित किया गया। असंख्य जी के उपनयन संस्कार पर उनको ढेर सारी

बधाई।पीढ़िया परिवार को धन्यवाद

IMG 20240316 WA0006

भजन गायक का मैथिली ठाकुर तीसरी बार रीवा पहुंची है. इससे पहले वह देवतालाब और कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में भी अपना कार्यक्रम कर चुकी है जिसके बाद अब गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने भजन से सभी को मोहित कर लिया

IMG 20240316 WA0011

 उपनयन संस्कार में मैथिली ठाकुर बुधवार पहुंची वहां से जाने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सभी को धन्यवाद दिया साथ ही मीडिया से बात भी की

IMG 20240316 WA0010

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button