रीवा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करोड़ों रुपए मसरुका के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
आचार संहिता लगने के कुछ घंटे पहले रीवा में नशे पर बड़ी कार्यवाही 11 हजार सीसी कफ सिरप सहित 1 करोड़ रूपए मसरूका जब्त
Rewa crime news: रीवा में आचार संहिता लागू होने के कुछ दिन पहले ही नशे पर रीवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई है, रीवा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 25 लाख रुपए कीमत की 11520 सीसी नशीली कफ सिरप सहित लगभग एक करोड रुपए राशि की कीमत का मसरूका जो अवैध कोरेक्स के परिवहन में उपयोग किया जा रहा था जप्त करते हुए 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई,
पूरी खबर नीचे है,,,
रीवा के मनगवां में पुलिस के द्वारा बड़ी सफलता को अंजाम दिया गया है, शनिवार की सुबह कंटेनर से नशे कि तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया, जानकारी के अनुसार पहले डेविस मुक्त वीर की सूचना पर मनगंवा के कुइया नहर के पास दी गई, जहां नशीली कफ सिरप की खेत कंटेनर से उतर कर एक ट्रैक्टर ट्राली में लोड की जा रही थी तभी आईजी के द्वारा गठित पुलिस विशेष की टीम में घेराबंदी कर छह बदमाशों को पकड़ लिया, यह खेप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लाई जा रही थी, कंटेनर क्रमांक MH 04 KU 4250 सहित आरोपी हिरासत में.
रीवा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 25 लाख रुपए कीमत की 11520 सीसी नशीली कफ सिरप सहित लगभग एक करोड रुपए राशि की कीमत का मसरूका जो अवैध कोरेक्स के परिवहन में उपयोग किया जा रहा था जप्त करते हुए 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई @DGP_MP @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/dvPn2tJNI0
— sp_rewa_mp (@SP_Rewa) October 8, 2023