रीवा में पीएम मोदी की हो चुकी सभा का टेंट निकालते समय हुआ हादसा
रीवा जिले के साथ-साथ इन दिनों पूरे प्रदेश में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं का रुख है इसी के साथ रीवा शहर में आंधी तूफान से एक मजदूर की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिछिया थाना अंतर्गत एसएस मैदान में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायत राज्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए थे।
जिसकी तैयारियां प्रशासन के द्वारा कई हफ्तों पहले से की जा रही थी। बताया जा रहा है कि कई ओर पंडाल लगाए गए थे वहीं करीब 1 हफ्ते से आधा सैकड़ा मजदूर पंडाल में कार्य कर रहे थे अथवा पंडाल निकाल रहे थे तभी शुक्रवार की शाम मौसम बदला तेज हवा के चलते 2 मजदूर टेंट का कुछ हिस्सा पकड़े हुए थे। तभी तेज हवा का झोंका आने के कारण एक मजदूर टेंट को छोड़ दिया जिससे दूसरा मजदूर हवा में उड़ गया और तेजी से जमीन में नीचे गिर गया जिसके वजह से मजदूर जख्मी हो गया वही तत्काल उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया वही शव को रात में मरचुरी में रखवाया गया शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजन एवं रिश्तेदारों को सौंप दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक फकर आलम 24 वर्ष निवासी संभलपुर बिहार का रहने वाला था
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस कार्यक्रम रीवा आम जनता को संबोधन करने आए थे उन्हीं की सभा में 550/ 1000 फिट में 7 डोम लगाए गए थे वह बीच में दो बड़े डोम आगे और पीछे लगाए गए थे जबकि एक पीएम के लिए स्पेशल डोम बनाया गया था