Rewa News: चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार दिव्यांगों तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को आवेदन करने पर डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था दी गई । घर जाकर मतदान कराया जा रहा है। इसके लिए 7 नवम्बर तथा 8 नवम्बर का दिन तय किया गया है। मतदान के पहले दिन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1295 दिव्यांगों तथा बुजुर्गों ने डाक मतपत्र से मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र रीवा में 151, सेमरिया में 155, सिरमौर में 152, गुढ़ में 178, मनगवां में 144, त्योंथर में 145, देवतालाब में 177 तथा मऊगंज में 193 दिव्यांगों और बुजुर्गों ने मतदान किया।
पूरी खबर नीचे है…
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रूट बनाकर अलग-अलग दल तैनात किए गए हैं। दिव्यांगों तथा बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाकर उनके मतदान कराए गए। मतदान के बाद डाक मतपत्र की पेटियाँ पुराने कलेक्ट्रेट में बनाए गए स्ट्रांग रूम में संधारित कर दी गई हैं। कल भी दिव्यांगों और बुजुर्गों से घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा।