रीवा समेत मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, पढ़ें IMD का नया अपडेट

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने दस्तक दे दी है। जहां मध्य प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश के संकेत दिए हैं इसके अलावा भी ज्यादातर जिलों में वर्षा जारी रहने की उम्मीद जताई गई, मौसम विभाग का ऐसा कहना है की बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. वहीं प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी की 24 घंटे में मध्य प्रदेश के सतना ,दमोह, टीकमगढ़ ,सागर ,छतरपुर ,पन्ना ,खंडवा ,अशोकनगर, आगर मालवा में भारी बारिश होने की आशंका जताई है,

बताया गया कि यहां 60 मिली मीटर से ज्यादा बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सामान्य एवं हल्की बारिश होने की उम्मीद है. जिन जिलों में बारिश होगी उनमें से , सीहोर राजगढ़, भोपाल, बड़वानी ,धार ,हरदा, उज्जैन, अलीराजपुर खरगोन एवं कटनी जिला शामिल है, मध्य प्रदेश में ऐसे कई जिले हैं जहां सिस्टम सक्रिय है और यहां हल्की बारिश भी होने की उम्मीद है जिनमें से , रीवा, मंडला ,छिंदवाड़ा ,निवाड़ी उमरिया ,बुरहानपुर ,झाबुआ, बैतूल, विदिशा ,शिवपुरी ,देवास नर्मदा पुरम, रतलाम ,बालाघाट ,अनूपपुर ,भिंड आदि जिले शामिल है,

पूरी खबर नीचे है,,,

मैहर जिला बनने पर BJP विधायक ने कमलनाथ का किया धन्यवाद, पोस्टर पर साथ लगाई CM शिवराज-कमलनाथ की फोटो
सीएम शिवराज ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में लिया हिस्सा, फोड़ी मटकी, गाया गाना
ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप अगर आप ऐसे कर रहे तो हो जाए सावधान !

सूखे से उभर रहा है मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बीते 4 दिन से लगातार बारिश होने से कई क्षेत्र अब सामान्य बारिश के बराबर आंकड़ों में पहुंच चुके हैं। जिनमें से नरसिंहपुर ,जबलपुर, पन्ना, कटनी, शहडोल ,डिंडोरी उमरिया , मंडला ,अनूपपुर, दतिया, मुरैना ,पन्ना ,रायसेन सागर ,विदिशा, टीकमगढ़, इंदौर ,शिवपुरी ,देवास ,भिंड बुरहानपुर, रतलाम एवं अन्य जिले शामिल हैं जबकि शेष जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है,

Exit mobile version