लाडली बहना योजना के आवेदन जिले में कितने हुऐ,देखे सभी जनपद और नगर परिषद के आंकड़े
जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के 3,00000 से भी ज्यादा आवेदन ऑनलाइन हो चुके हैं योजना को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला है सिरमौर जनपद क्षेत्र की महिलाओं में लाडली बहना योजना को लेकर जुझारू ता देखने को मिली है तो वही नईगढ़ी विकासखंड में सबसे कम आवेदन हुए हैं
जनपद में
प्रदेश में चल रही लाडली बहना योजना के लाभार्थी लगातार अपना आवेदन जमा कर रहे हैं इसी कड़ी में रीवा जिले में भी लगातार आवेदन हो रहे हैं रीवा जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा 20 अप्रैल को शाम 6:00 बजे तक इस योजना में 31 35 53 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए जबकि गंगेव में 280 74 हनुमाना में 32303 जवा में 28 670 साथ ही मऊगंज में 33609 नईगढ़ी में 23 273 रायपुर कर्चुलियान 319 35 रीवा जनपद 35 747 सिरमौर जनपद में 348 18 त्योंथर जनपद में 28 814 आवेदन मिले हैं
नगर परिषद में
वही हनुमना में 2333 आवेदन । मनगवां में 2063, मऊगंज में 3126, नईगढ़ी में 1615, सेमरिया में 1970, सिरमौर में 1608 और नगर परिषद त्योंथर में 2503 आवेदन पत्र भरवाए गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह सबसे बड़ी बहनों के लिए योजना है जहां हितग्राही लगातार आवेदन कर रहे हैं