नेशनल हेडलाइंसराजनीति

‘ वह दिन दूर नहीं जब संसद में मुसलमानो कि होगी मॉब लिंचिंग’ राहुल गांधी को दिया हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज 

‘ वह दिन दूर नहीं जब संसद में मुसलमानो कि होगी मॉब लिंचिंग’ राहुल गांधी को दिया हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज 

Asaduddin Owaisi On Congress: AIMIM के चीफ़ ओवैसी ने हैदराबाद की एक रैली में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चैलेंज किया, उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देता हूं राहुल गांधी हैदराबाद से चुनाव लड़े, ओवैसी ने कांग्रेस की रैली को काफी खरी खोटी भी सुनाई कांग्रेस पर भाजपा के साथ मिली भगत के आरोप लगाए,

असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा मैं आपके नेता को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज देता हूं, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। जमीन पर  मुकाबला करें, कांग्रेस पार्टी के लोग बहुत सारी बातें करेंगे पर मैं तैयार हूं, उन्होंने कहा यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद एवं सचिवालय की मस्जिद गिराई थी,

मड़कन आली जुत्ती` गाने पर सपना चौधरी ने गांव के 9 लाख लोगों के सामने मटकाई ऐसी कमर, दीवाने हुए लोग, देखे 

असदुद्दीन ने कांग्रेस समाजवादी एवं RJD को भी लताड़ा। हाल ही में संसद में महिला आरक्षण बिल पास हुआ जिसमें AIMIM के अलावा सभी विपक्षी पार्टियों ने महिला आरक्षण बिल के पक्ष में वोट किया, जिस पर ओवैसी ने कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी एवं RJD के नाम लेकर बहुत लताड़ा. AIMIM के ओवैसी ने कहा तुमने पार्लियामेंट में मुसलमान का नाम तक नहीं लिया कांग्रेस समाजवादी पार्टी एवं लालू यादव की पार्टी आरजेडी संसद में मुसलमान का नाम लेने से घबराते हैं। मैं खड़ा होकर मुसलमान महिलाओं एवं OBC को रिजर्व मिलना चाहिए कहा,

असदुद्दीन ने आगे कहा कि वह कहते रहे की मै अकेले खिलाफ हूं। पर असल में यह लोग महिलाओं एवं ओबीसी और मुसलमान के खिलाफ हैं। मैंने कह दिया महिला आरक्षण बिल लागू होता है तो मुसलमान को भी मिलना चाहिए। जब कांग्रेसियों ने कहा कि 450 सांसद तुम्हारे साथ हैं तो मैंने कहा सुनो कांग्रेसियों मैंने पूरे इंडिया का पैगाम दे दिया है। कि कांग्रेस एवं भाजपा मिले हुए, समाजवादी एवं कांग्रेस मिले हुए हैं। मैं बता दिया कि मैं सभी के खिलाफ अकेले खड़ा हू,

“हम हवा के खिलाफ चलने वाले लोग हैं” 

असदुद्दीन ने कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि AIMIM के दो नेताओं ने संसद में महिला आरक्षण बिल के विरुद्ध वोट किया पर हम दोनों ने पूरे संसद को हिला कर रख दिया है। संसद में 450 वोट बिल के पक्ष में पड़े तो दो वोट खिलाफ में भी पड़े स्पीकर साहब ने कहा आप दो हैं। आपके साथ कोई नहीं तो मैंने कहा मेरे साथ खुदा है हमारे साथ अल्लाह है हम हवा के साथ चलने वाले व्यक्ति नहीं है हम हवा के खिलाफ चलने वाले व्यक्ति हैं हम तूफानों की कश्ती में चलते हैं,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button