राजनीति

विंध्य के राजेंद्र शुक्ला, रीति पाठक, प्रदीप पटेल को मिल सकती है कैबिनेट में जगह 

Vindhya News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद विंध्य में भाजपा को एक बार फिर एक तरफ जीत मिली है। इसके बाद अब ऐसी चर्चाएं हो रही है कि कैबिनेट में एक बार फिर विंध्य के इन बड़े नेताओं को जगह मिल सकती है, रीवा जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला, सीधी विधायक रीति पाठक, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। यानी की विंध्य में 3 विधायको को मंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन अभी तक पार्टी की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है

रीवा राजेंद्र शुक्ला को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम

रीवा विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे हाल ही में शिवराज कैबिनेट में शामिल हुए राजेंद्र शुक्ला को एक बार फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, इनको लेकर ऐसी चर्चा हो रही कि राजेंद्र शुक्ला को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री या डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है, आपको बता दें विधानसभा चुनाव में रीवा विधानसभा सीट से राजेंद्र शुक्ला की एक तरफा जीत हुई,

रीति पाठक मंत्रिमंडल में हो सकती है शामिल

सीधी सांसद रीति पाठक को विधानसभा 2023 चुनाव में सीधी विधानसभा से टिकट दिया गया था। गौरतलब है की सीधी पेशाब कांड के बाद केदारनाथ शुक्ला को भाजपा ने टिकट नहीं दिया, उनकी जगह रीति पाठक को विधानसभा की बागडोर दी गई जिसमें उन्हें शानदार जीत मिली। रीति पाठक को लेकर भी ऐसी चर्चाएं हो रही है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है,

प्रदीप पटेल को भी मिल सकती है जगह

पिछड़ा वर्ग आयोग कल्याण के दर्जा प्राप्त मंत्री, पिछड़ा वर्ग मामले में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। भाजपा ने उन्हें मऊगंज विधानसभा से टिकट दिया था जिसमें प्रदीप पटेल को जीत मिली, इसके बाद ऐसी चर्चा हो रही है कि प्रदीप पटेल को भी एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

विंध्य के तीन नेता बनेगी मंत्री

विंध्य के इन तीन दिग्गजो को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। जिसमें राजेंद्र शुक्ला को पहले ही कैबिनेट में शामिल किया गया था। राजेंद्र शुक्ला को लेकर चर्चा हो रही है कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के रूप में भी देखा जा सकता है। वही, रीति पाठक केंद्र या कैबिनेट में शामिल हो सकती हैं जबकि विधायक प्रदीप पटेल को भी इस बार मंत्री बनने का मौका दिया जा सकता है, कुल मिलाकर विंध्य के तीन बड़े दिग्गजों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button