MauganjSatnaमध्य प्रदेशराजनीतिरीवासिंगरौलीसीधी

विंध्य क्षेत्र की इन विधानसभा सीटों से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का किया ऐलान सुखेंद्र सिंह बन्ना को मिला टिकट

MP assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है जिसमें विंध्य क्षेत्र की कई विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है. मऊगंज से पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को टिकट दिया गया है

 

MP vidhansabha chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है प्रदेश की प्रमुख पार्टियों चुनावी रण की तैयारी कर रही हैं. बहुजन समाज पार्टी के बाद कांग्रेस ने नवरात्रि के प्रथम दिन अपने 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी जिसमें विंध्य क्षेत्र की कई विधानसभा सिम शामिल हैं जैसे मऊगंज. गुढ़. मनगंवा. सिहावल. सतना . चित्रकूट. चुरहट. चितरंगी. सिंगरौली. आदि शामिल है. 

कांग्रेस ने जारी कि पहली सूची

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कई विधानसभा सीटों के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है कांग्रेस की सूची में प्रत्याशियों को लेकर ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं लगभग सभी प्रत्याशियों को एक बार पुनः 2023 के विधानसभा चुनाव में उतार दिया है. 

लिस्ट नीचे है…

IMG 20231015 WA0006
MP News: कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है देखे फटाफट

विंध्य की इन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का हुआ ऐलान

कांग्रेस की जारी लिस्ट में विंध्य क्षेत्र की इन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है जिसमें मऊगंज से पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना. गुढ़ से कपिल ध्वज सिंह. सिहावल  से कमलेश्वर पटेल. मनगंवा से बबिता साकेत. चुरहट से अजय सिंह राहुल. सिंगरौली से रेनू सिंह. सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा. चित्रकुट से निलांसु चतुर्वेदी. अमरपाटन से राजेंद्र कुमार सिंह. त्यौंथर से रमाशंकर पटेल. को मौका दिया गया है

20231014 153444 IMG 20231015 100722

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button